कानपुर। मिशन मंगल को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन यानि अक्षय कुमार और तारा शिंदे यानि विद्या बालन अपनी टीम के साथ एक सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब होते हैं। 18 जुलाई को लॉन्च हुए इस ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है।



ट्वीट में लिखा मोटीवेशनल कोट
ट्रेलर साझा करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा, कि ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि मिसाल है उस नामुमकिन सपने की जिसे मुमकिन किया इंडिया ने।इस ट्वीट को उन्होंने फिल्म के कलाकारों के साथ टैग किया है। फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है। ट्रेलर की शुरुआत अक्षय के एक डायलॉग के साथ होती है, ‘बिना एक्स्पैरिमेंट के कोई साइंस नहीं है। अगर हम एक्स्पैरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई हक नहीं है’।



साझा की तस्वीरें
ट्रेलर साझा करने के पहले भी अक्षय कुमार ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।उन्होंने पहले एक फोटो शेयर की थी जिसमें फिल्म के लगभग सारे किरदार नज़र आ रहे थे। इसके कैप्शन में लिखा था, सब ठीक है। मिशन मंगल का ट्रेलर 1.30 बजे लांच किया जाएगा। मैं दोहराता हूं, सब ठीक है मिशन मंगल का ट्रेलर 1.30 बजे आएगा। उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी सोशल मीडिया  पर साझा किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk