शहीदों के परिवारों को मिलेगी मदद
केन्द्रीय बलों के जवानों के परिजनों को मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आर्थिक मदद पहुंचाने की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई है। गृह मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सुझाव पर यह वेबसाइट और ऐप तैयार किया है। अक्षय ने सरकार को सलाह दी थी कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को मदद मुहैया करा सके।
कोई भी कर सकता है मदद
इस वेबसाइट और ऐप के जरिए कोई भी अपनी इच्छानुसार किसी भी शहीद की आर्थिक सहायता कर सकता है या फिर 'भारत के वीर' कोष में अपना दान दे सकता है। दान देने वालों को इसके लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है। यह सीमा पूरी होते ही सबंधित शहीद के परिजनों की मदद का विकल्प वेबसाइट से अपने आप हट जाएगा। एक जवान को 15 लाख देने के बाद आप किसी दूसरे जवान के परिजनों की मदद कर सकते हैं।वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजनों संपर्क कायम करने की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी।
गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर सकते हैं ऐप
इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके। वेबसाइट पर शहीद हुए सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी। भारत के वीर ऐप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल यह प्ले स्टोर पर आया नहीं है इसलिए पोर्टल के जरिए इस तक पहुंचा जा सकता है। गृह सचिव राजीव महर्षि ने उनको ख़ासतौर पर धन्यवाद दिया कि अक्षय ने हमे आकर यह आइडिया दिया।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk