कानपुर। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' इन दिनों बाॅक्स ऑफिस पर गजब कमाई का कहर ढाए हुए है। फिल्म ने रिलीज डे यानी की गुरुवार को 21.06 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 16.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.75 करोड़ रुपये और रविवार को 21.51 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई कर डाली है। अक्षय की ये फिल्म पहले ही इस साल की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है। वहीं फिल्म ने चौथे दिन भी एक रिकाॅर्ड बनाया है। इस साल की ये पहली मूवी बन गई है जिसने चार दिनो में अब तक कुल 78.07 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस बिजनेस किया है।
आईपीएल का भी नहीं पड़ा कोई असर
अकसर देखा गया है कि आईपीएल या वर्ल्ड कप के दौरान रिलीज हुई फिल्मों की कमाई पर काफी प्रभाव पड़ता है। हालांकि इस साल 'केसरी' आईपीएल मैचों के शुरु होने के दो दिन पहले रिलीज हुई। ट्रेड ऐनालिस्ट्स को लगने लगा की अब फिल्म की कमाई दो दिनों के बाद थम सी जाएगी और ज्यादा नहीं होगी। वहीं इसका बिल्कुल उल्टा हुआ। फिल्म पर आईपीएल मैचों का कोई असर नहीं पड़ा। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हुई थी और आईपीएल 23 मार्च से शुरु हुआ था। संडे को मुंबई बनाम दिल्ली और कोलकाता बनाम हैदराबाद का मैच था। वहीं संडे को यानी की रिलीज के चौथे दिन 'केसरी' ने 21. 51 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड का रिकाॅर्ड बनाया
वहीं 'केसरी' ने पहले दिन ही एक रिकाॅर्ड बनाया था और अब चौथे दिन भी एक नया रिकाॅर्ड अपने नाम किया है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 50 करोड़ रुपये और चौथे दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। कुल मिला कर अभी तक अक्षय कुमार ने 78.07 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इसी के साथ 'केसरी' का पहला वीकेंड 2019 का अब तक का हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड रहा है। वहीं 'बदला' ने 74.79 करोड़ रुपये की कमाई तीन हफ्तों में की। कार्तिक आर्यन की 'लुका-छुपी' ने 89.38 करोड़ रुपये की कमाई चार हफ्तों में पूरी की है।
Box Office Collection: थियेटर्स पर चढ़ा अक्षय का 'केसरी' रंग, चार दिनों में तोड़े कमाई के सभी बांध
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk