features@inext.co.in
KANPUR: देश के सैनिकों के लिए और देश की कई समस्याओं के बारे में खुलकर अपने विचार रखने वाले अक्षय कुमार ने रीसेंटली फिर से देशहित में लोगों से एक गुजारिश की है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता ही सेवा आंदोलन के साथ जुड़ने की अपील की है।
ताकि मिले स्वस्थ भविष्य
वैसे तो पहले भी अक्षय स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट करते हुए बनाई गई फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के जरिए ऐसा कर चुके हैं लेकिन एक बार फिर वो सफाई की बात कर रहे हैं।
Proud to join the #SHS2018 movement led by our Honourable Prime Minister Mr @NarendraModi. I urge all my followers to please come out on 15 September, clean their neighbourhoods, and do their bit for a @swachhbharat https://t.co/KVzf07U6r4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 12 September 2018
ट्वीट कर कहा ये
बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा को थैंक्स कहूंगा कि मुझे यह पता चला कि कैसे करोड़ों लोगों के पास बेसिक सैनिटेशन फेसिलिटीज नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने मीम्स को लेकर बोलीं अनुष्का, कहा ये
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk