गुजरात विकास मॉडल एक छलावा
गुजरात नतीजे पर मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि गुजरात विकास मॉडल एक छलावा था. उसका हकीकत से कोई रिश्ता नहीं है. यह परिणाम भविष्य की राजनीति के लिये एक संकेत भी हैं कि विकास न करने वालों को जनता पसंद नहीं करती. इस चुनाव से भाजपा के जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति का सच जनता के सामने आ गया.
राजनैतिक साख को गिराया
अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं ने असंसदीय बयानों और बड़बोलेपन से अपनी राजनैतिक साख को गिरा दिया. सी-प्लेन से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सरकारों के निर्वाचन के लिये होने वाली चुनावी व्यवस्था अप्रभावित हो. उसे कोई भी व्यक्ति या सरकार प्रभावित न कर सके, तभी लोकतंत्र का वास्तविक उद्देश्य जनता के कल्याण का कार्य हो पायेगा. आम जनता को जिस प्रकार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, उससे 2019 में परिवर्तन साफ दिखाई देता है.
National News inextlive from India News Desk