कानपुर। * इस दाैरान मायावती ने इस कांफ्रेंस को लेकर कहा कि यह गुरू चेले मोदी-शाह की नींद उड़ाने वाली है।
* मायावती ने कहा कि में 1993 कांसीराम और मुलायम सिंह यादव ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए गठबंधन किया। इस चुनाव में सपा और बसपा ने बीजेपी को हराया।
* हालांकि कुछ गंभीर कारणों की वजह से यह गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चल पाया
* बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 1990 के दौरान राज्य में लाेग बीजेपी के घोर जातिवाद और धार्मिक उन्माद से परेशान थे। इसलिए सपा और बसपा ने गठबंधन किया था।
* आज के दौर में भी राज्य ही नहीं पूरे देश में बीजेपी ने ऐसा ही माहौल बना दिया है जिससे आम जनता त्रस्त है।
* बीएसपी ने देश के हित को 'गेस्ट हाउस कांड' से ऊपर रखा है। यही वजह है कि हमने उस मामले को भुलाकर सपा के साथ गठबंधन किया है।
* यह गठबंधन बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को पूरा करने के लिए काम करेगा।
* सपा और बसपा मिलकर दलित, पिछड़े, शोषितों, बेरोजगारों, महिलाओं, छोटे व्यवसायियों, किसानों के कल्याण के लिए काम करेगी।
* हम कांग्रेस के साथ इसलिए गठबंधन नहीं कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी की नीति एक जैसी है।
* यह गठबंधन एकसाथ मिलकर लोकसभा 2019 का चुनाव मिलकर लड़ेंगे
* यूपी के सभी 80 लोकसभा सीटों काे फाइनल कर लिया है।
* यह काम 4 जनवरी को दिल्ली में एक बैठक में कर लिया गया।
* इस गठबंधन की वजह से बीजेपी द्वारा शिवपाल पर पानी की तरह बहाया पैसा बर्बाद हो गया है।
* प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटों का बंटवारा दिल्ली में 4 जनवरी को हो गया है।
* 38 लोकसभा सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी।
* 38 लोकसभा सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी।
* 2 लोकसभा सीटें अन्य पार्टियों के लिए।
* 2 लोकसभा सीटें कांग्रेस के लिए बिना गठबंधन के लिए छोड़ दिया है।
* मायावती ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने अपने विरोधियों को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया है।
* यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद भी लंबा चलेगा। यह यूपी के विधानसभा चुनाव में भी साथ रहेगी।
* इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती के सुर में सुर मिलाए। अखिलेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार व्यक्त किया।
* इस सरकार में दलितों, पिछड़ों, बेरोजगारों, महिलाओं, व्यापारियों, किसानों पर काफी जुल्म हुआ।
* भगवान राम और कृष्ण की भूमि पर जनता पर बेतहाशा जुल्म हुए हैं कि भगवान भी त्राहि कर रहे होंगे।
* अपनी नाकामियों के लिए भय का माहौल बनाया जा रहा है।
* केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण गरीब किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
* बीजेपी सरकार बड़े उद्योगपतियों को खुश करने के लिए उनके कर्ज माफ कर रही है।
* गुजरात के हीरा व्यापारियों के लिए बुलट ट्रेन चला रही है।
* अखिलेश ने बताया कि मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है उनका अपमान मेरा अपमान है।
* हम उनका आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमें बराबर का सम्मान दिया है।
* हमें बीजेपी की हर साजिश को नाकाम करना है।
* हम देशहित में भाईचारा का माहौल बनाने के लिए काम करेंगे।
* अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी ने बहुत सारे पीएम दिए हैं, अगला पीएम भी यूपी से ही होगा।
National News inextlive from India News Desk