कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ajmer Train Conspiracy: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अजमेर में अज्ञात हमलावरों ने करीब 70 किलो वजनी दो सीमेंट ब्लॉक रेल ट्रैक पर रखकर मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सीमेंट ब्लॉक से टकराने के बावजूद ट्रेन बिना किसी नुकसान के अपनी यात्रा जारी रखने में सफल रही। रेलवे कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घटना फुलेरा-अहमदाबाद खंड पर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सराधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच हुई। शुरुआत में कर्मचारियों को सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक रखा गया है। जब मौके की तलाशी ली गई तो ब्लॉक टूटा हुआ मिला। इस बीच, उसी ट्रैक पर कुछ दूरी पर दूसरा ब्लॉक भी मिला। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
सिलेंडर से टकराने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई
इसके अलावा रविवार को भी एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर में रेल ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई। सिलेंडर से टकराने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर और पेट्रोल की बोतल और माचिस सहित अन्य संदिग्ध सामान देखकर ब्रेक लगाए। कानपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जबकि अब तक करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बतादें कि अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के 20 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतरने के एक महीने से भी कम समय बाद दो नाकाम प्रयास हुए हैं, जब इंजन ट्रैक पर रखी गई वस्तुओंसे टकरा गया था। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया तथा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
National News inextlive from India News Desk