मुंबई (मिड-डे)। अजय देवगन की पीरियड ड्रामा मूवी तनाजी: द अनसंग हीरो के जरिए अपने करियर में मूवीज की सेंचुरी लगाने वाले हैं। एक तरफ जहां वह इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी बहुत बड़े होंगे। 'मिड-डे' को मिली खबर के मुताबिक, उनकी अगली मूवी मैदान को एक मल्टीलिंगुअल प्रोजेक्ट के तौर पर डेवलप किया जा रहा है, जो अजय के करियर में पहली बार होगा। यह 1950 से 1963 तक इंडियन फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक होगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

इंडिया बन गया था एशिया का ब्राजील

बोनी कपूर और अरुणव जॉय सेनगुप्ता के साथ इस मूवी को प्रोड्यूस कर रहे आकाश चावला ने बताया, 'सैय्यद अब्दुल रहीम हैदराबाद से आते थे और सबसे बेहतरीन कोचेस में से एक थे। वह इंडियन फुटबॉल को नई ड्डंचाइयों तक ले गए। तब इंडिया को एशिया का ब्राजील कहा जाता था।'

अजय देवगन ने बाॅलीवुड में पूरे किए 30 साल, 'तानाजी' होगी इनके करियर की 100वीं फिल्म

ज्यादा से ज्यादा

लोग उन्हें जानें एक ट्रेड सोर्स ने बताया, 'मूवी की शूटिंग लखनड्ड में चल रही है। इसके डायरेक्टर अमित रविं१⁄४्रनाथ शर्मा चाहते हैं कि ऑडियंस इस लेजेंड्री कोच से फेमिलियर हो जाए। मेकर्स चाहते हैं कि इंडियन फुटबॉल में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानें। यही वजह है कि उन्होंने साउथ ऑडियंस के लिए इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम में रिलीज करने का फैसला किया है। जहां अजय हिंदी वर्जन को डब करेंगे वहीं साउथ वर्जन्स के लिए डबिंग आर्टिस्ट्स की मदद ली जाएगी। कहा जा रहा है कि अजय की आवाज बनने के लिए साउथ के कई बड़े एक्टर्स को भी अप्रोच किया जा सकता है।'

hitlist@mid-day.com

Tanhaji The Unsung Warrior posters: फर्स्ट लुक में युद्ध के लिए तैयार नजर आ रहे अजय देवगन और सैफ अली खान

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk