अजय ने ट्वीट कर दी जानकारी
कानपुर। अजय देवगन डाइरेक्टर नीरज पांडेय के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'चाणक्य' के लीड रोल में दिखने को तैयार हैं। अजय देवगन इस फिल्म में चाणक्य का रोल करेंगे। अभी तक अजय के इस फिल्म में चाणक्य बनने के को लेकर सिर्फ बातें ही सामने आई थीं अब अजय ने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है। ये जानकारी अजय ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'अब आगे मैं चाणक्य का रोल करने वाला हूं। ये भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा बुद्धिमान व्यक्ति चाणक्य पर बन रही फिल्म है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय कर रहे हैं।'
अजय देंगे आमिर-अक्षय को टक्कर
अजय देवगन भी अब आमिर और अक्षय कुमार की राह पर चल पडे़ हैं। अक्षय कुमार ने कई बायोपिक फिल्मों में काम किया है जैसे 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', इसके अलावा अक्षय अपनी अपकमिंग बायोपकि फिल्मों में भी व्यस्त चल रहे हैं। इन दो बायोपिक फिल्मों के नाम हैं 'केसरी' और 'गोल्ड'। 'गोल्ड' इसी साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। वहीं आमिर खान ने बायोपिक फिल्म 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के जीवन पर आधारित मूवी में अभिनय किया था। अब देखना ये है कि अजय देवगन पहली बार किसी बायोपिक में काम करने जा रहे हैं और इन दोनों ही बायोपिक किंग को बॉक्स ऑफिस पर कडी़ टक्कर दे पाएंगे या नहीं।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म 'चाणक्य' में चाणक्य का किरदार निभाने जा रहे अजय देवगन मूवी की शूटिंग को लेकर कब से तैयार होंगे ये तो फिल्म के क्रू मेंबर्स ही बता सकते हैं। फिलहाल फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं हो पाई है। हलांकि फिल्म का प्रोडक्शन रिलाइंस इंटरटेनमेंट और फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन हाऊस करेंगे। फिल्म 'चाणक्य' की जिंदगी, उनके विचारों और बुद्धीमत्ता के विषय पर बनेगी। फिल्म को लेकर मेकर्स ने अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है पर ये तो तय है कि इसमें चाणक्य की भूमिका अजय देवगन ही निभाएंगे।
रणवीर सिंह के बाद अब काजोल इस हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म में देंगी आवाज
अजय देवगन के 8 साल के बेटे ने एक्सेप्ट किया फिटनेस चैलेंज, ऋतिक और टाइगर को ऐसे दे रहे टक्कर
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk