जीरो डाटा चार्ज पर मिलेगा Airtel Zero
एयरटेल द्वारा शुरु की गई इस स्कीम के तहत यूजर्स फ्री में एप को एक्सेस कर सकेंगे. इसके अंतर्गत कई एप ऐसे होंगे, जिनके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. इन एप्स को आप बिना किसी डेटा चार्ज के इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि कुछ एप्स ऐसे हैं, जिनके लिए आपको डाटा खर्च करना पड़ सकता है. फिलहाल कंपनी ने अभी इस बात की पुष्िट नहीं की है कि कौन-कौन से एप यूजर्स को फ्री में एक्सेस करने को मिलेंगे. एयरटेल के कंज्यूमर बिजनेस सेक्शन के डायरेक्टर श्रीनि गोपालन का कहना है कि, एयरटेल जीरो लॉन्च करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है. यह इंडिया के सभी डेवलपर्स के लिए एक ओपन मार्केटिंग प्रोवाइड कराएगा.
काफी विवादित है यह स्कीम
कंपनी की तरफ से शुरु किया गया Airtel Zero प्लॉन विवादित रहा है. दरअसल इसमें कुछ ही एप्स ऐसे होंगे, जिन्हें यूजर्स फ्री में एक्सेस कर सकेंगे जबिक अन्य के लिए आपको डाटा चार्ज देना होगा. अब ऐसे में यह तो तय है कि कंपनी जितने पॉपुलर एप हैं, उनको इस कैटेगरी में नहीं लाएगा. हालांकि Flipkart एयरटेल की इस स्कीम में साथ दे रहा है. आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में एयरटेल द्वारा वॉयस कॉलिंग का डाटा चार्ज अलग से लेने के कारण काफी विवाद हो गया था. दरअसल यह स्कीम नेट न्यूट्रिलिटी के अगेंस्ट है. अब ऐसे में एयरटेल जीरो प्लॉन कितना फायदेमंद साबित होता है, यह तो वक्त बताएगा.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk