शशि अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, एयरटेल पेमेंट बैंक में थे एमडी एंड सीईओ
ग्राहकों को बिना बताए उनकी एलपीजी सब्सिडी अपने पेमेंट बैंक में ट्रांसफर के आरोप झेल रही एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ शशि अरोड़ा को अंतत: इस्तीफा देना ही पड़ा। हालांकि कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि शशि ने एयरटेल से बाहर नये अवसरों की ओर कदम बढ़ाने का फैसला किया है। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। अरोड़ा 2006 से एयरटेल में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उन्हें जून 2016 में एयरटेल पेमेंट बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था।
विशाल सिक्का ने कहा इनफोसिस को अलविदा, एमडी और सीईओ थे
इनफोसिस के एमडी और सीईओ विशाल सिक्का ने तीन महीने पहले कंपनी को बाय बोल दिया। कारपोरेट जगत में उनके इस्तीफे को लेकर खूब हो हल्ला मचा। उनका इस्तीफा भारतीय कारोबार जगत में चर्चा का विषय बना रहा। माना जा रहा था कि उन्होंने कंपनी के संस्थापक नारायणमूर्ति से विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे से पहले कई महीनों तक अंदर से खबरें आ रही थीं कि मूर्ति उनके फैसलों से खुश नहीं हैं। उनकी जगह सलिल पारिख ने सीईओ का पद संभाला।
जानें विश्लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्यों परफेक्ट हैं सलिल पारिख, 5 बातें
डी शिवकुमार जाएंगे आदित्य बिड़ला ग्रुप, अभी हैं पेप्सीको इंडिया में चेयरमैन एंड सीईओ
पेप्सीको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं सीईओ डी शिवकुमार ने दो महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे इस साल के अंत तक कंपनी में बने रहेंगे। इसके बाद वे आदित्य बिड़ला ग्रुप में प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन करेंगे। उनकी जगह कंपनी का मिश्र और जोर्डन का कारोबार देख रहे सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर अहमद अल शेख लेंगे।
मार्केट में आने वाला है Pepsi का एंड्रायड स्मार्टफोनअरविंद वोहरा ने छोड़ा जियोनी इंडिया का साथ, कंपनी में थे एमडी एंड सीईओ
कंपनी में पांच वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के बाद कुछ महीने पहले इस्तीफा दे दिया। वे यहां एमडी और सीईओ के तौर पर कामकाज देख रहे थे। हालांकि वे कंपनी में कार्यकारी निदेशक के पद पर बने रहेंगे। चीनी मोबाइल कंपनी ने अपने सीईओ को बदलने का ऐलान कर दिया है। अटकलें हैं कि नया प्रमुख कंपनी के चीनी कारोबार देख रहा कोई व्यक्ति होगा।
'मेक इन इंडिया' से जुड़ने को तैयार जियोनी, लेकिन नीतियों में की स्पष्टता की मांग
उमंग बेदी ने एफबी को बोला बाय, सीईओ थे फेसबुक इंडिया में
दो महीने पहले ही उमंग बेदी ने फेसबुक इंडिया से रिजाइन कर दिया। इन्होंने पिछले साल ही जून में कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी के एक बयान के मुताबिक उनका कामकाज अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप भूषण देखेंगे।
Facebook कंटेंट पर बैन लगाने में भारत सबसे आगे
Business News inextlive from Business News Desk