कंपनी ने ये भी बताया कि उनके यूजर्स जो मोबाइल पर फेसबुक यूज करते हैं वो अब हिंदी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मल्यालम में फेसबुक एक्सेस कर पाएंगें.
एयरटेल के अकार्डिंग जो लोग पहले से ही एयरटेल पर मोबाइल इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं वो लोग तुरंत फेसबुक मोबाइल साइट m.facebook.com पर जाकर अपने फ्रेंड्स से कनेक्ट कर सकते हैं. वो कस्टमर्स जो मोबाइल इंटरनेट पर पहली बार फेसबुक एकसेस करेंगे उन्हें इस स्पेशल ऑफर को अवेल करने के लिए सबसे पहले m.facebook.com पर रेजिस्टर करना होगा.
ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है जिससे एयरटेल कस्टमर्स फ्री में फेसबुक एक्सेस कर सकेंगे और इसके साथ हर महीने मिलेगा 30एमबी तक का डाटा.
कंपनी ने ये भी बताया कि इंटर्फेस फीचर फोन, जावा, एंड्रोइड, आईफोन और विंडोज डिवाइसेस के साथ कंपैटिबल होगा.
Technology News inextlive from Technology News Desk