कानपुर। मशहूर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने रविवार को अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए टैरिफ प्लांस पेश किए हैं। कंपनी के नए प्लान 3 दिसंबर से प्रभावी होंगे। एयरटेल ने 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 'अनलिमिटेड' कैटगरी में कई नए प्लांस का एलान किया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही दिसंबर में टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी।

169 रुपये और 199 रुपये के प्लांस को एक में किया गया मर्ज

एयरटेल ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी वाला मौजूदा 129 रुपये के पैक की कीमत अब 148 रुपये होगी। इसी तरह, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 169 रुपये और 199 रुपये के प्लांस को एक साथ मर्ज कर दिया गया है, अब यह प्लान 248 रुपये का होगा। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा।

airtel prepaid new tariff plans: कल से महंगे हो जाएंगे एयरटेल के सभी प्लान,देखें रेट लिस्ट

अब कम से कम 598 रुपये में मिलेगा 84 दिनों वाला प्लान

वहीं, 249 रुपये का पैक, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 2GB डेटा हर रोज मिलता था, इसकी कीमत अब 298 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, जो पैक इस वक्त 82 दिनों के लिए 448 और 499 रुपये मिल रहे हैं, उनकी कीमत अब 598 रुपये और 698 रुपये होगी और दोनों पैक की वैधता बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है। सलाना टैरिफ पैक के कीमतों को भी बढ़ाया गया है, 1699 रुपये में मिलने वाले प्लान की कीमत अब बढ़ाकर 2398 रुपये कर दी गई है।

एयरटेल यूजर्स के लिए गुड न्‍यूज, अब कस्‍टमर केयर को कॉल करने की जरूरत नहीं! गूगल असिस्‍टेंट देगा हर सवाल का जवाब

Business News inextlive from Business News Desk