जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लेकर आया सबसे सस्ता One Year Plan
जियो के सस्ते कॉलिंग और डेटा पैक्स के चलते टेलीकॉम मार्केट में आए भूचाल के बीच कोई भी टेलीकॉम कंपनी जियो से पिछड़ने के मूड में नहीं दिखती। इनमें से एयरटेल तो जियो को पीछे छोड़ने के लिए सबसे ज्यादा कमर कसे हुए है। तभी तो जियो के तमाम सस्ते कॉलिंग और डेटा प्लान्स के बीच एयरटेल सबसे अनोखा और सबसे सस्ता कॉलिंग और डेटा पैक लॉन्च कर दिया है। एयरटेल का यह प्लान 28, 70, 84 या 91 दिनों के लिए नहीं बल्कि 365 दिन यानि पूरे साल के लिए लॉन्च हुआ है। एयरटेल ने सिर्फ 995 रुपए में पूरे साल के लिए प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे साल बिना किसी कंडीशन के अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग, हर दिन 100 फ्री SMS और हर महीने 1 जीबी डेटा मिलेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि महीने भर में 1 जीबी डेटा से भला कहां काम चलेगा। तो जरा आगे तो पढि़ए....
1 मार्च से बंद न हो जाए आपका मोबाइल वैलेट, इसलिए तुरंत करांए KYC, ये है आसान तरीका
पूरे साल में ऐसे मिलेगा 372 जीबी डेटा
अब सुनिए एक और काम की बात। जी हां जो यूजर्स हर दिन 1 जीबी डेटा खर्च करना चाहते हैं। उनके लिए एयरटेल ने एक 193 रुपए का एडऑन पैक भी लॉन्च किया है। कहने का मतलब यह है कि जो यूजर्स एयरटेल का 995 रुपए का प्रीपेड प्लान ले रहे हैं। अगर वो 193 रुपए का एडऑन पैक साथ में रिचार्ज करवा लें तो उन्हें बेस प्लान में मिलने वाले सालाना 12 जीबी के अलावा हर दिन 1 GB डेटा मिलेगा। यानि कि उपभोक्ता को 995 + 193 = 1188 रुपए में साल भर तक अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज, रोमिंग और 372 जीबी डेटा मिलेगा।
WhatsApp पर कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर, ऐप पर यूं दिखा नया पेमेंट फीचर!
किसको मिलेगा इस प्लान का असली फायदा
एयरटेल ने अपना यह ईयरली प्लान उस कंज्यूमर्स के लिए लॉन्च किया है, जो हमेशा ही एक ही तरह की कॉलिंग और डेटा सर्विस यूज करना चाहते हैं और बार बार 28 या 70 दिनों पर फोन रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स तो एक बार अपने बर्थडे पर यह प्लान रिचार्ज करवा लें तो बस अगले जन्मदिन तक , बीच में एक बार भी कॉलिंग और डेटा के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। वैसे एक बात जरूर जान लें कि एयरटेल का यह वन ईयर प्लान अभी पूरे देश में नहीं बल्कि पंजाब और आंध्रप्रदेश सर्किल में ही मौजूद है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि एयरटेल का यह धासू प्लान जल्दी ही देश के बाकी सर्किल्स में भी लॉन्च हो जाएगा।
अब हिंदी में बनाइए अपनी पसंद का Email एड्रेस, Microsoft से शुरु की नई सर्विस
Technology News inextlive from Technology News Desk