एयरटेल के फोन में है खास ऑफर
रिलयांस के जियोफोन से मुकाबला लेने के लिए एयरटेल ने सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन पेश किया है। एयरटेल ने कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी करते हुए कार्बन ए40 इंडियन हैंडसेट को मार्केट में उतारा है। वैसे तो यह फोन काफी पहले लॉन्च हो गया था लेकिन एयरटेल अब खास ऑफर के साथ इसे 2,899 रुपये में बेच रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 3,499 रुपये थी।

1500 रुपये मिल जाएंगे वापस

इस हैंडसेट को खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले 2,899 रुपये देने होंगे। इसके बाद अगले 36 महीनों तक एयरटेल नेटवर्क पर हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। शुरुआती 18 महीनों बाद ग्राहक को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 36 महीने पूरे होते ही 1000 रुपये और वापस मिल जाएंगे। यानी कि एयरटेल ग्राहक को कुल 1500 रुपये वापस मिलेंगे। इस तरह फोन की वास्तविक कीमत 1,399 रुपये हो जाएगी। जबकि जियोफोन 1500 रुपये में बेचा रहा है और उसमें कैशबैक तब मिलेगा जब आप फोन वापस करेंगे।

फोन में यह हैं फीचर्स

डिस्प्ले : 4 इंच
प्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्ट्ज
रैम : 1 जीबी
स्टोरेज : 8जीबी
एसडी कार्ड : 32 जीबी
कैमरा : 2एमपी रियर और 0.3 एमपी फ्रंट
कनेक्टिविटी : 4जी, ब्लूटूथ, वाईफाई
बैटरी : 1400mAh

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk