किन फोन्स पर मिल रहा है कैशबैक

यूं तो जियो से टक्कर लेने के चक्कर में एयरटेल कंपनी Samsung, Nokia से लेकर Celkon और Intex के फोन्स पर कई कैशबैक ऑफर दे चुकी है। पर इस बार एयरटेल ने कई पॉपुलर हैंडसेट्स पर 2000 हजार का कैशबैक दे रही है। एयटेल का यह नया कैशबैक ऑफर Lenovo K8 Note, Moto E4 और Moto C स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है। एयरटेल ने यह ऑफर 'माई फर्स्ट स्मार्टफोन' स्कीम के अंतर्गत लॉन्च किया है। इन तीनों फोन्स में से सबसे धासू फोन है Lenovo K8 Note, क्योंकि इस फोन में है 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की पावर।

 

कैशबैक के बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस हो जाएगा इतना

बता दें कि एयरटेल द्वारा इन 3 हैंडसेट्स पर जो कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। उस ऑफर पर फोन खरीदने पर इन हैंडसेट्स की इफेक्टिव कीमत जरूर आपके बजट में आ जाएगी। इस ऑफर पर Lenovo K8 Note फोन का इफेक्टिव कीमत 10,999 रुपए, Moto E4 की कीमत 6,499 और Moto C की कीमत 3,999 रुपए हो जाएगी।

आ रहा है Google स्मार्ट Reply ऐप, जो व्हाट्सऐप, फेसबुक और Hangouts पर खुद ही भेज देगा आपके दिल से निकला मैसेज

 

मोटोरोला और lenovo के इन बेस्‍ट स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है भारी भरकम कैशबैक

 

ZTE ने लॉन्च किया 2 डिस्प्ले वाला फोल्डिंग स्मार्टफोन जो मिलकर बन जाता है बिग स्क्रीन टैबलेट

 

कैशबैक लेने का यह है तरीका

लेनोवो और मोटो के इन फोन्स पर 2000 रुपए का कैशबैक लेने के लिए यूजर्स को पहले की ही तरह एयरटेल का सिम कम से कम 36 महीनों तक यूज करना होगा। इस दौरान पहले 18 महीनों के दौरान कम से कम 3500 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद कंज्यूमर्स को 500 रुपए का पहला कैशबैक मिलेगा। दूसरा 1500 रुपए का कैशबैक अगले 18 महीनों के बाद होगा और उस दौरान भी यूजर्स को करीब 3500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज के मामले में एक अच्छी खबर ये है कि इन 3 फोन्स में से कोई भी खरीदने पर एयरटेल उपभोक्ता को 169 रुपए का पहला प्रीपेड पैक फ्री में दे रही है। इस पैक में कंज्यूमर को 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 मैसेज फ्री मिलेंगे।


यह लेजर चार्जर बिना तार के ही आपका स्मार्टफोन कर देगा चार्ज

Technology News inextlive from Technology News Desk