एयरटेल-चाइना मोबाइल में करार
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और चाइना मोबाइल के बीच 5G टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए एक विशेष करार किया गया है. इस करार के तहत दोनों कंपनियां तकनीक के विकास में जरूरी टूल्स को एक साथ मिलकर खरीदेंगी. इस करार पर चाइना मोबाइल के शी ग्वाहुआ व भारती एयरटेल के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील मित्तल ने सिग्नेचर किए. एयरटेल फाउंडर सुनील मित्तल ने कहा, 'हम चाइना मोबाइल के साथ यह ऐतिहासिक करार कर काफी खुश हैं। वैश्विक स्तर पर कुल मोबाइल ग्राहकों में से एक-तिहाई भारत व चीन के पास हैं। इस भागीदारी से 4जी मोबाइल के विकास व उसे स्थापित करने के लिए एक बड़ा मंच उपलब्ध होगा और यह भागीदारी भविष्य की मोबाइल प्रौद्योगिकी पर भी काम करने के लिए है।'
करार से सस्ते मिलेंगे उपकरण
एयरटेल और चाइना मोबाइल के बीच करार होने से दोनों को मिलने वाले उपकरणों की कीमत में भारी गिरावट होने की उम्मीद है. टीडी-एलटीई के फाउंडर के रूप में चाइना मोबाइल एवं एयरटेल स्टेंडर्ड्स एवं प्रॉडक्ट डेवलपमेंट में सहयोग करेंगे. इसके अलावा टीडी-एलटीई यानी 4जी टेक्नॉलॉजी के कमर्शियलाइजेशन एवं तथा 4.5जी तथा 5जी टेक्नोलॉजी को विकसित करेंगे. दोनों कंपनियां 5जी टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के लिए पोर्टेबल वाईफाई उपकरण, स्मार्टफोन, डेटा कार्ड और राउटर्स, मोडेम तथा यूनिवर्सल सिम जैसे टेलिकम्यूनिकेशन टूल्स को खरीदने के लिए स्ट्रेटजी बनाएंगी. उल्लेखनीय है कि इस स्ट्रेटजी की मदद से इन उपकरणों के लिए दी जाने वाली राशि काफी कम हो जाएगी.
जानें 3G, 4G और 5G में अंतर
स्मार्टफोन डाटा एक्सचेंज तकनीकों के बदलते नामों से सामान्य मोबाइल यूजर्स अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं. लेकिन हम इन स्मार्टफोन तकनीक को एक आसान उदाहरण से समझ सकते हैं. मसलन अगर आपको 384 kbps वाले 3G इंटरनेट कनेक्शन पर दो घंटे की फिल्म डाउनलोड करनी है तो आपको 26 घंटे का समय लग सकता है. इतने समय में आप न्यूयॉर्क से सिडनी पहुंच सकते हैं. 100 mbps वाले 4G कनेक्शन पर आपको वहीं 2 घंटे की मूवी डाउनलोड करने में छह मिनट का टाइम लग सकता है. 10 जीबी प्रति सेकेंड स्पीड वाले 5G कनेक्शन पर यह मूवी सिर्फ 3.6 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk