भले ही हमारे रेलवे स्टेशनंस किसी अवॉर्ड कैटैगरी में ना आते हो लेकिन इंडिया के एयरपोर्टस को वर्ल्ड में उनके द्वारा दी जा रही सुविधायों, सफाई और बेहतरीन सर्विसेज के लिए सराहना मिल रही है.  

इसी क्रम में दिल्ली  के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) को अब विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट डिक्लेयर किया गया है. पिछले साल एयरपोर्ट पर तमाम सेवाओं में सुधार के बाद यह खिताब एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) द्वारा प्रदान किया गया. ढाई करोड़ से चार करोड़ यात्री सालाना क्षमता वर्ग में आइजीआइ एयरपोर्ट को यह सम्मान हासिल हुआ है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) के सीईओ आई प्रभाकरण राव ने इस सम्मान पर खुशी जताई है.

Mumbai International airport

गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर सुविधाओं का जायजा लेने के बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) हर साल विश्व के प्रमुख एयरपोर्ट की रेटिंग तय करता है. एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) के तहत एयरपोर्ट पर दी जाने वाली करीब 34 सेवाएं आती हैं. वर्ष 2014 के लिए मिले इस खिताब में आइजीआइ एयरपोर्ट को 5 अंक में से 4.90 अंक प्राप्त हुए हैं. इससे पहले इसी वर्ग में साल 2011, 12 व 13 में इस एयरपोर्ट को दूसरा स्थान हासिल हुआ था. वहीं इंडिया का एक और एयरपोर्ट टॉप फाइव की लिस्ट में शामिल हुआ है. मुंबई एयरपोर्ट को इसी कैटैगरी में फिफ्थ प्लेस पर रखा गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk