नई दिल्ली (एएनआई)एयरएशिया इंडिया ने 31 मई तक यात्रा के लिए वर्तमान और भविष्य की बुकिंग पर सभी रीशेड्यूलिंग चार्ज में पूरी छूट की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'यह छूट एयरएशिया की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए उपलब्ध है। इस तरह का ऑफर सेल बढ़ाने के उद्देश्य से निकाला गया है। यह छूट मेहमानों को बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी, भले ही वे चिंतित हों कि उनका प्लान ए प्लान बी में बदल सकता है. चल रही अनिश्चितता के मद्देनजर, एयरएशिया इंडिया ने इस ऑफर को पूरे चैनलों में बढ़ाया है। इसके अलावा, एयरएशिया इंडिया www.airasia.com और एयरएशिया इंडिया मोबाइल ऐप पर प्रोमो कोड FLYNOW10 का उपयोग कर 14 दिनों की अग्रिम बुकिंग पर 10 प्रतिशत तक की सीमित अवधि के विशेष छूट की पेशकश कर रही हैं।'

ऐसे कर सकते हैं एडिट

लोग अपनी मूल बुकिंग करते समय उपयोग की जाने वाली ई-मेल आईडी के साथ एयरलाइन की वेबसाइट पर 'बिग मेंबर' के रूप में लॉग इन या साइन अप करके अपनी बुकिंग और रीशेड्यूलिंग कर सकते हैं, अपने मौजूदा पीएनआर को अपने बिग मेंबर आईडी से लिंक कर सकते हैं और अपनी बुकिंग एडिट कर सकते हैं। एयरएशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, 'एयरएशिया हमेशा एक अतिथि उन्मुख एयरलाइन रही है। हम इस अनिश्चितता को समझते हैं कि ग्राहकों को वर्तमान में अपनी यात्रा की योजना बनाते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए हम अपने ग्राहकों को मन की शांति प्रदान करना चाहते हैं जहां वे आगे जा सकते हैं और रिशेड्यूलिंग शुल्क के बारे में चिंता किए बिना यात्रा बुकिंग कर सकते हैं। गर्ग ने आगे कहा कि हम इन समय में अपने ग्राहकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और अपनी ग्राहक-हितैषी नीतियों और विभिन्न रास्तों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk