क्या है जानकारी
खबर है कि 155 यात्री और 7 क्रू मेंबर से भरा एयर एशिया का विमान लापता हो गया है. एयर एशिया का ये विमान सुराबाया से सिंगापुर की ओर उड़ान पर था. एयर एशिया के अधिकारियों के मुताबिक उड़ान के दौरान विमान का संपर्क एटीसी से अचानक टूट गया है. अब फिलहाल विमान कहां है इसका किसी भी तरह से कोई भी पता नहीं चल पा रहा है. इसके साथ ही एयर एशिया ने भी विमान के लापता होने की पुष्टि अब कर दी है.

QZ 8501 विमान से संपर्क करने की है कोशिश
जानकारी के अनुसार विमान ने सुबह इंडोनेशिया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद अचानक रडार से उसका संपर्क टूट गया. फिलहाल कई कोशिशों के बाद भी विमान से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. विमान में सवार 155 यात्रियों का भी कोई भी अता-पता नहीं चल पा रहा है. एयर एशिया की QZ 8501 विमान से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार विमान से आखिरी बार आज सुबह 7.24 से संपर्क हुआ था. उसके बाद से उससे कोई भी संपर्क नहीं हुआ है.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
विमान के अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट एयरबस A320-200 है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर PK-AXC है. एयर एशिया की ओर से खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी के साथ ही एयर एशिया ने यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. नंबर है +622129850801. गौरतलब है कि इसी साल 8 मार्च को मलयेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 370 भी उस समय लापता हो गया था, जब वह कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था. कई महीनों बाद भी उस विमान की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk