बेल्ट से बंधे हैं शव
बचाव दल द्वारा खोजे गये इस मलबे में सबसे दर्दनाक पहलू भी सामने आया. जब यह टीम शवों को मलबे से निकालने में लगी हुई थी, तभी कुछ शवों सीटों पर बेल्ट से बंधे भी मिले. हालांकि बचाव टीम का कहना है कि यह दृश्य देखकर उन्हें काफी दुख हुआ. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन लोगों को मरने से पहले कितनी छटपटाहट हुई होगी. फिलहाल शवों को निकालने का सिलसिला जारी है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 30 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें से 21 शव कल खोजे गये हैं.
इंडोनेशिया की रेस्क्यू एजेंसी ने किया दावा
इसके साथ ही इंडोनेशिया के 'नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी' के डायरेक्टर एस.बी सुप्रियादी ने बताया कि शव फूले हुये थे. सभी को इंडोनेशियाई नौसेना के जहाज पर लाया गया है. हालांकि लाशों के साथ लाइफ जैकेट ऑन नहीं मिली हैं. इसके साथ ही नेवी के प्रवक्ता ने भी टीवी चैनल पर लाशों की खोज किये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कई पीडि़त मिले हैं लेकिन अभी यह नहीं पता चला है कि ये जिंदा है या मृत.
खोज में 30 पोत और 15 विमान जुटे
आपको बताते चलें कि लापता विमान को खोजने के लिए चलाए जा रहे खोजी अभियान काफी दिनों से चल रहा था. इसके साथ ही विमान के सर्च ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलियन रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स ने भी हिस्सा लिया है. गौरतलब है कि विमान के पायलट ने मौसम खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम को पहले दी थी, लेकिन पायलट के तरफ से आगे कोई संकेत मिलने से पहले ही कंट्रोल रुम से पायलट का संपर्क टूट हो गया. फिलहाल इस खोज अभियान में जुटे करीब 30 पोत और 15 विमान एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड8501 को खोज निकाला है. जावा समुद्र में इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के विमान तथा पोत जावा समुद्र के उग्र जलक्षेत्र में खोजबीन के जरिये लापता विमान का पता लगाने में सफलता पाई है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk