नई दिल्ली (एएनआई)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक फोरेंसिक टीम ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जहर की जांच करने की रिपोर्ट को लेकर विसरा परीक्षण किया है। एम्स के डाॅ सुधीर गुप्ता के मुताबिक, इस जांच की रिपोर्ट 10 दिन बाद आएगी। एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ गुप्ता दिवंगत एक्टर की मौत के मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। एम्स की फॉरेंसिक टीम बॉलीवुड स्टार की मौत के मामले में मेडिकल निष्कर्षों के संबंध में चोट के पैटर्न का विश्लेषण कर रही है।
सुशांत की रहस्यमयी मौत का क्या है राज
यह कदम सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिहार सरकार द्वारा अभिनेता की मौत की जांच के लिए अनुशंसित सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के दिनों के बाद आया है। डॉ गुप्ता ने पहले कहा था कि सीबीआई उन्हें राजपूत की मौत के मामले से संबंधित रिपोर्ट प्रदान करेगी। उन्होंने तब कहा था कि यह मामला मेडिकल बोर्ड द्वारा विचाराधीन है और रिपोर्ट केवल समय पर सीबीआई को सौंपी जाएगी।
रिया से लगातार दो दिन एनसीबी की पूछताछ
इस बीच, अभिनेता रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से संबंधित चल रही जांच के तहत पूछताछ के लिए दूसरे दिन सोमवार सुबह मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय पहुंची। एनसीबी द्वारा रविवार को चक्रवर्ती से भी पूछताछ की गई थी। आईआरएस अधिकारी समीर वानखेडे ने कल संवाददाताओं से कहा, "हमने रिया चक्रवर्ती के बयान को दर्ज कर लिया है, लेकिन उनके देर से आने के कारण, जांच आज (रविवार) जारी नहीं की जा सकी। कल भी जांच जारी रहेगी।" इसी के चलते रिया को सोमवार को फिर एनसीबी ऑफिस पहुंचना पड़ा।
दीपेश सावंत का बयान आएगा काम
एनसीबी ने यह भी कहा कि दीपेश सावंत, जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का घरेलू हेल्पर था। वह एक ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य है। एनसीबी ने कहा, 'दीपेश सावंत के बयानों के आधार पर, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के हेल्पर, और NCB द्वारा एकत्र किए गए डिजिटल साक्ष्य, यह स्पष्ट है कि दीपेश हाई प्रोफाइल हस्तियों और दवा आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य है।' सावंत को बयानों और डिजिटल सबूतों के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk