लंदन (पीटीआई)। इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसके बावजूद इंग्लिश क्रिकेट टीम को करार झटका लगा है। इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में शामिल ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को 21 दिनों के लिए बैन कर दिया गया। दरअसल हेल्स ड्रग टेस्ट में फेल हो गए थे। इंग्लैंड के अखबार द गार्जियन में छपी खबर के मुताबिक, एलेक्स हेल्स को प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने का दोषी पाया गया है जिसके लिए वे 21 दिन तक मैदान से दूर रहेंगे। हालांकि हेल्स वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे क्योंकि जब तक विश्व कप शुरु होगा उनका बैन खत्म हो जाएगा।


वाॅन ने की टीम से बाहर करने की मांग
एलेक्स हेल्स के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने उन्हें विश्व कप की टीम से हटाने की मांग की है। वाॅन ने ट्वीट किया, ‘एलेक्स हेल्स के प्रति किसी तरह की सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। वह दूसरी बार ड्रग टेस्ट में फेल हुए हैं। ऐसे में उन्हें विश्व कप टीम के आसपास भी नहीं होना चाहिए।'

फील्डिंग करते हुए क्रिकेटर की हड्डी टूटकर हुई अलग, तस्वीरें कर देंगी हैरान


वर्ल्डकप टीम में नजरअंदाज किया गया ये भारतीय क्रिकेटर खेलेगा विदेशी टीम में

क्या हैं डोप टेस्ट के नियम
बता दें डोप टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के नियम काफी कठिन हैं। डोप टेस्ट में फेल हो चुके क्रिकेटर को रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरना होता है। पहली बार फेल होने पर ज्यादा सख्त सजा नहीं मिलती। मगर दूसरी बार निगेटिव टेस्ट पाए जाने पर खिलाड़ी पर 21 दिन का बैन लगता है। चूंकि हेल्स की यह दूसरी गलती है इसलिए उन्हें तीन हफ्ते मैदान से दूर रहना होगा। हेल्स अब तीसरी बार डोप टेस्ट में फेल हो गए तो उन्हें एक साल के लिए बैन किया जा सकता है।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk