अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा इंडिया टुअर पर आगरा जाकर ताजमहल भी देखना चाहते हैं. अब जैसे सिक्योरिटी इशूज ओबामा को लेकर हैं उसके मद्दे नजर इमरजेंसी के लिए सिक्योरिटी एजेंसीज ने ओबामा के आगरा जाने के लिए एक प्लान बी तैयार किया है. इस प्लान बी के अकॉर्डिंग ओबामा को एक हिडेन रूट से बाई रोड आगरा ले जाने की प्लानिंग है. पता चला है कि प्लान बी के तौर पर पहचाना जाने वाला ये प्लान उस सिचुएशन में वर्क करेगा जब खराब मौसम के चलते जेट प्लेन फ्लाई करने में प्राब्लम सामने आयेगी.
लोगों को रखा जाएगा स्पेशल रूट से दूर
अगर र्सोसेज की माने तो ओबामा को आगरा लेकर जाने वाले इस रूट पर इस ड्यूरेशन में पब्लिक के लिए ये स्पेशल हाईवे बंद कर दिया जाएगा और लोगों को इससे दूर रखा जाएगा. ओबामा की सिक्योरिटी के लिए स्पेशल हाईवे पर सिक्योरिटी र्फोसेज पहले से एलाट कर दिए जाएंगे. वैसे अभी तक ओबामा के इंडिया विजिट पर लास्ट वीक से किसी भी सिक्योरिटी एजेंसी ने कोई अलर्ट रिलीज नहीं किया है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की ये एजेंसीज अलर्ट नहीं हैं बल्कि वे जरूरत से ज्यादा होशियार हैं. ओबामा 26 जनवरी को रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए इंडिया आ रहे हैं.
सिक्योरिटी रीजन से बंद होगा यमुना एक्सप्रेस वे
एक आइडिया ये भी है कि स्पेशल केस में ओबामा को आगरा ले जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे का भी यूज किया जा सकता है. ये रूट भी प्लान बी में शामिल किया गया है. अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसे आम लोगों के लिए बंद किया जा सकता है. वैसे ओबामा के इस रास्ते से ओबामा ना भी जायें तो स्ट्रैटजी के अंडर भी कुछ वक्त के लिए एक्सप्रेस वे को बंद किया जा सकता है. साथ ही ये रास्ता अवांछनीय लोगों को आगरा पहुंचने रोकने के लिए भी बंद किया जा सकता है.
सीरिया, इराक और ईरान के लिए टूरिस्ट की आगरा के होटल्स में नो एंट्री
सिक्योरिटी के मद्देनजर आगरा में ओबामा की विजिट के चलते सीरिया, इराक और ईरान के टूरिस्टस को जगह नहीं मिलेगी. सिक्योरिटी एजेंसीज ने सिटी के होटल ओनर्स को अलर्ट जारी किया है कि इस दिन वो इन कंट्रीज से आने वाले टूरिस्टस को अकोमडेशन प्रोवाइड ना करायें. वहीं ब्रिटिश, अमेरिका, इजराइल के सिटीजंस से होटल स्टाफ को सी-फॉर्म भरवाने के लिए कहा है.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk