श्रीनगर (एएनआई)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून को आर्म्ड फोर्स में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं के लिए भर्ती योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहन चुने गए लोगों को अग्निवीर कहा जाएगा। साथ ही इस योजना में युवाओं को चार साल के समय के लिए आर्म्ड फोर्स में सेवा करने की अनुमति मिलेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं को डिफेंस सिस्टम से जुड़ने व साथ ही साथ देश की सेवा करने का सुनहरा मौका भी दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं हुई थी, इसलिए सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस साल के लिए भर्ती की आयु 17.5 से 23 साल कर दी है। उन्‍होंने आगे कहा कि मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे इसमें शामिल होने की तैयारी करें। साथ ही सेना और इसका पूरा फायदा उठाएं। हालांकि राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं।
अग्निवीर की आयु 21 साल से बढ़ाकर कर दी 23 साल
सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना शुरू की गई थी। जिसके कारण सरकार को विपक्ष व उम्‍मीदवारों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण केंद्र ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा में बदलाव लाने फैसला किया है। केंद्र ने 16 जून, 2022 को यह घोषणा की कि इस साल अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती के लिए अग्निवीर की आयु 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है। डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि अग्निपथ योजना को आर्म्ड फोर्स के युवा प्रोफाइल प्रदान करेगी। इस योजना के लागू होने से भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु लगभग 4-5 वर्ष कम हो जाएगी। यह योजना तीनों सेनाओं की ह्यूमन रिसोर्स पॉलिसी में एक नए युग की शुरुआत करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई रक्षा नीति में सुधार है।

National News inextlive from India News Desk