नई दिल्ली (पीटीआई)। राजनाथ सिंह के साथ बैठक में एयर स्टाफ प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार और वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफजनरल बी एस राजू ने भाग लिया। सूत्रों के मुताबिक बैठक देश में चल रहे विरोध आदोलन को शांत करने और अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द लागू करने को लेकर थी। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह आधिकारिक दौरे पर हैदराबाद में हैं। बता दें आर्मी, नेवी और एयर फोर्स ने शुक्रवार को कहा कि इस योजना की अगले सप्ताह से शुरू होगी।
25 प्रतिशत को बाद में सेवा में रखा जाएगा शामिल
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि नई योजना के तहत भर्ती के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी जबकि सेना ने कहा कि वह दो दिनों के भीतर इनिशियल एक्सरसाइज शुरू कर देगी। जबकि भारतीय नौसेना ने कहा कि वह "बहुत जल्द" भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। एक वरिष्ठ नौसेना कमांडर ने कहा कि भर्ती के लिए सूचना एक सप्ताह के भीतर निकल जाएगी। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के प्रयास में सरकार ने गुरुवार रात को 'अग्निपथ' योजना के तहत 2022 की भर्ती के लिए आयु 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया। भारत सरकार ने मंगलवार को इस योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा। जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा।
पेंशन बिलों को कम करने के लिए लॅान्च हुई है योजना
इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य तीनों सेवाओं के वेतन और पेंशन बिलों को कम करना है,जो तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने विरोध के कारण अग्निपथ योजना के लिए आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है। लेकिन पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती न होने के कारण सरकार ने निर्णय लिया कि 2022 के लिए यह छूट दी जाएगी। जिसके साथ ही भर्ती सीमा की आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है।आर्म्ड फोर्स के लिए कुछ उम्मीदवार नई भर्ती योजना में किए गए परिवर्तनों से नाखुश हैं। योजना को रद्द करने की मांग को लेकर युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर और सड़कों को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। जिससे कई जिलों में आंदोलन फैल गया।
National News inextlive from India News Desk