कानपुर (इंटरनेट डेस्क): सोशल मीडिया पर संडे नाइट से एक फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपने दोनों पैर रखकर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। जैसे ही इंडियंस क्रिकेट फैंस ने यह फोटो देखी, उनका गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मिशेल मार्स और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, एक यूजर ने कहा कि इन्हें वर्ल्ड कप की जरा भी रिस्पेक्ट नहीं है यानि ये तो लोग जीतकर भी हारे हुए हैं। एक यूजर ने कपिल देव की पुरानी तस्वीर के साथ मिशेल की फोटो शेयर कर कहा, यह है असली डिफरेंस। उस तस्वीर में कपिल देव वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी अपने सिर पर रखे नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि अगर यही तुम्हारा कल्चर है तो मुझे मेरे देश और उसके कल्चर पर गर्व है। Mitchell Marsh के इस जेस्चर को 'डिसरेस्पेक्टफुल कहा जा रहा है' और उनकी इस हरकत के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रोल किया जा रहा है।
मैच जीतने के बाद होटल में ली गई विवादित तस्वीर
वैसे ट्रॉफी पर पैर रखने वाली मिशेल मार्स की यह वीडियो अभी तक किसी ने वेरीफाई नहीं की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन पैट कमिंस ने ट्रॉफी जीतने के कुछ घंटे बार अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि 19 नवंबर, संडे को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह मैच जीतने के बाद होने के बाद इस पिक्चर को शेयर किया गया और यह यह पिक होटल रूम की बताई जा रही है। जहां जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम आराम कर रही थी। फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रॉफी के लिए डिसरेस्पेक्टफुल होने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
फाइनल में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को हराया
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को हराकर छठवीं बार वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, वहीं इंडिया ने 240 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी बनाई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने काफी शानदार परफॉरमेंस दी और 120 गेंदों में 137 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ 6 विकेट से भारत पर जीत हासिल की है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk