गायक अभिजीत एक बार फिर ग़ुस्से में हैं. पहले तो उन्होंने शाहरुख़ ख़ान पर ग़ुस्सा निकाला अब वो अपनी सोसाइटी में आवारा कुत्तों की देख रेख करने वाली एक बूढी महिला से नाख़ुश हैं.
अभिजीत और सोसायटी के कई सदस्य चाहते हैं कि इन कुत्तों को बाहर किया जाए ताकि बच्चे बेख़ौफ़ खेल सकें. एक गैर संस्कारी संस्था की मदद लेते हुए इस महिला ने इन कुत्तों को सोसायटी में ही रखने की इच्छा जताई है.
अभिजीत को ये बिलकुल गवारा नहीं है. जब इस संस्था के लोग उनकी सोसायटी में इस बारे में बातचीत करने आए तो अभिजीत भी अपने कुछ लोगों के साथ मौजूद थे और उन पर बरसने लगे और दोनों पार्टियों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई.
अपनी हीरोइन के बेटे को हीरो बनायेंगे सलमान
सलमान ख़ान ने बॉलीवुड में नए नामों को पहचान देने का बीड़ा ले रखा है. सुनील शेट्टी की बेटी और आदित्य पंचोली के बेटे के बाद अपनी सुपरहिट फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' की हीरोइन भाग्यश्री के बेटे का भाग्य अब सलमान के हाथ में है. कहा जा रहा है कि भाग्यश्री का 24 वर्षीय बेटा अभिमन्यु हिंदी फिल्मों में उतरने के लिए तैयार है और इसके लिए सलमान ख़ान ने उनकी उंगली थामी है.
भाग्यश्री से मुंबई के एक अख़बार ने बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल अभिमन्यु अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है जैसे ही वो अभिनेता बनने के क़रीब होगा और उसे किसी का साथ मिलेगा तो मैं आपको बताउंगी.
भाग्यश्री के बेटे ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है और साथ ही उन्होंने रोहन सिप्पी की कुछ फ़िल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. सलमान से शायद अभिमन्यु को अच्छी बॉडी बनाने की हिदायत मिली है.
ऐश्वर्या के बाद अब माधुरी आई यूएन के साथ
ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब माधुरी दीक्षित को संयुक्त राष्ट्र का गुडविल एम्बेसडर बनाया गया है. माधुरी यूएन से जुड़कर एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाएंगी. ये एक ख़ास काम होगा जिससे बच्चों में एड्स ना फैले, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी. अभिनेत्रियों में जागरुकता के लिए काम करना आम बात है. प्रियंका चोपड़ा भी लंबे समय से यूनिसेफ़ के साथ काम करती रही हैं.
International News inextlive from World News Desk