feature@inext.co.in
KANPUR: फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही खबरों की मानें तो सलीम खान के बेटे सलमान खान और जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने हाल ही में मुलाकात की थी जहां इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों में बातचीत हुई।
सलमान के घर पर हुई थी मीटिंग
एक सोर्स के हवाले से कुछ मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि फरहान, सलमान से मिलने के लिए उनके घर गए थे जहां दोनों ने एक मूवी को लेकर बात की। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि फरहान इस प्रोजेक्ट से प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ेंगे या वह इसे डायरेक्ट करेंगे। पर सोर्स ने यह जरूर बताया कि सलमान-फरहान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे।
ईद पर जरूर आती है 'भाईजान' की मूवी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यह मानकर चलती है कि ईद के मौके पर सलमान अपनी कोई मूवी लेकर जरूर आएंगे। इस साल जहां वह ईद पर भारत में नजर आएंगे वहीं 2020 के लिए उन्होंने इंशाअल्लाह लॉक कर दी है। बाकी फिल्ममेकर्स की कोशिश होती है कि वे सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर होनवाला क्लैश अवॉइड करें पर रोहित शेट्टी ने अपनी अक्षय कुमार स्टारर मूवी सूर्यवंशी के लिए ईद 2020 की डेट्स तय करके इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी थी। हर कोई इन दो बड़े स्टार्स की टक्कर को लेकर बात कर रहा है। हालांकि, अब जो खबरें मिल रही हैं उनसे लग रहा है कि यह क्लैश टल सकता है।
करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
सलमान का बिजी शेड्यूल देखते हुए कहा जा रहा है कि अगर फरहान के साथ उनकी बातचीत सक्सेसफुल रहती है तो भी उन दोनों का यह प्रोजेक्ट हाल-फिलहाल शुरू नहीं हो पाएगा क्योंकि भारत के बाद सलमान दबंग 3 और फिर संजय लीला भंसाली की मूवी इंशाअल्लाह की शूटिंग करेंगे। इतना ही नहीं, उनके पास साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने जा रही मूवी किक 2 भी है। वहीं दूसरी तरफ, फरहान को लेकर खबर थी कि वह इस साल डॉन 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे पर यह प्रोजेक्ट टल गया है। उधर फरहान की डॉन सीरीज के हीरो शाहरुख खान ने भी साफ कर दिया है कि वह हाल-फिलहाल कोई मूवी करने के मूड में नहीं हैं।
सलमान ने दिशा की वजह से तोड़ दी अपनी नो-किसिंग पॉलिसी!
सलमान ने किया अक्षय को फोन और कहा...
हाल ही में सलमान ने अक्षय को फोन करके कहा है कि वह ईद के मौके पर उन दोनों की मूवीज का क्लैश नहीं होने देंगे। कुछ वक्त पहले सूर्यवंशी मूवी की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी मीडिया से कहा था कि सलमान किसी भी हालत में सूर्यवंशी और इंशाअल्लाह का क्लैश नहीं होने देंगे। कैट के मुताबिक, 'सलमान, अक्की को बहुत प्यार करते हैं,वह किसी भी हालत में सूर्यवंशी और इंशाअल्लाह को बॉक्स ऑफिस पर टकराने नहीं देंगे।' देखना इंटरेस्टिंग होगा कि सलमान ईद पर अपनी मूवी रिलीज नहीं करेंगे या अक्षय अपनी मूवी की रिलीज डेट बदलेंगे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk