हसीन जहां के आने के बाद कैसे बदला करियर
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। शमी ने भारत की तरफ से 30 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 110 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उनके खाते में 50 मैचों में 91 विकेट दर्ज हैं। हालांकि शमी का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड थोड़ा छोटा है, उन्होंने अभी तक सिर्फ 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8 विकेट झटके। वैसे तो शमी का क्रिकेटिंग करियर एवरेज ही है, मगर पत्नी हसीन जहां के जिदंगी में आने के बाद उनका करियर कितना बदला यह भी आपको बताते हैं।
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप
पिछले 4 सालों में बहुत कम वनडे खेले
मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में लव मैरिज की थी। शमी को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किए अभी एक साल ही हुआ था। जब तक वहु कुंवारे थे उन्हें वनडे में खूब मौके मिले, मगर शादी होते ही शमी का वनडे करियर थम सा गया। जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलने के बाद शमी ने उस साल कुल 20 मैच खेल डाले जिसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए। अगले ही 2014 में शादी होते ही वनडे में उनकी जगह पक्की नहीं रही। वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2014 से लेकर अब तक लगभग 4 सालों में शमी ने सिर्फ 30 वनडे ही खेले हालांकि इस दौरान उनको 61 विकेट मिले। मगर जहां एक साल में (2013) में शमी ने 20 मैच खेल लिए थे वहीं पिछले चार सालों में उन्हें सिर्फ 30 मैचों में ही खेलने का मौका मिला। सबसे खराब साल तो 2016 का रहा, जब शमी को एक भी वनडे में शामिल नहीं किया गया।
कैसे लुटा शमी का हसीन जहां, जब लव स्टोरी बन गई हेट स्टोरी
टेस्ट में अच्छा रहा प्रदर्शन
शादी के बाद शमी को वनडे में भले ही ज्यादा सफलता न मिली हो। मगर टेस्ट में उन्होंने खुद को एक विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया। 2013 में जहां शमी ने सिर्फ 4 टेस्ट खेले वहीं, शादी के बाद उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने 93 विकेट भी हासिल किए। दो बार तो 5 विकेट भी झटके। शमी इन दिनों टेस्ट मैचों के एक दमदार गेंदबाज बन चुके हैं। मगर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों ने शमी के करियर पर तलवार लटका दी है। बीसीसीआई ने भी फिलहाल उनका सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट होल्ड पर रख दिया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk