कानपुर। ऋषि कपूर ने कुछ दिनों पहले ही अपने ट्विटर से अपनी हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया था कि वो ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं। वहीं अब ऋषि कपूर को लेकर उनकी गंभीर बीमारी की बात सामने आई है। दरअसल एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से ये कहा जा रहा है कि ऋषि कपूर को लास्ट स्टेज का कैंसर है। उनकी इस गंभीर बीमारी का खुलासा उनके भाई रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू के जरिए किया है। रणधीर ने इंटरव्यू में चिंता जताते हुए कहा,'हमें नहीं पता की इस घडी़ हमें क्या करना चाहिए या क्या सोचना चाहिए। ऋषि को खुद नहीं पता की वो किस बीमारी से जूझ रहा है।' मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले ऋषि कपूर की मां कृष्णा राज कपूर का निधन हुआ है।
ऋषि ने खुद दी इस बात की जानकारी
रणधीर ने आगे कहा, 'अभी तो ऋषि ने कोई टेस्ट भी नहीं करवाए हैं। लोग अपने मन से ये अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्हें कैंसर हो सकता है।' वहीं ऋषि कपूर ने भी कुछ समय पहले ट्वीट कर अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए कहा, 'मैं कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अमेरिका जा रहा हूं अपने ट्रीटमेंट के लिए। मैं अपने वेलविशर्स से ये रिक्वेस्ट करता हूं कि वो मेरी हेल्थ को लेकर परेशान न हों। मैंने करीब 45 साल इंडस्ट्री को दिए हैं। मैं दोबारा आप सभी के पास लौटूंगा।' ऋषि के इस मैसेज को देख कर तो यही लगता है कि उन्हें अपनी किसी गंभीर बीमारी का पता चला होगा और वो इस बारे में फैंस को कनफर्म करके बताने वाले थे।
इन एक्टर्स को भी हुआ है कैंसर
इन दिनों बॉलीवुड के कई स्टार्स कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। पहले इरफान खान ने अपने न्यूरो कैंसर का खुलासा किया जिसके इलाज के लिए वो इंडिया से दूर परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। वहीं महीने भर पहले सोनाली बेंद्रे ने खुद के कैंसर पीडि़त होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी। इसके बाद करीब हफ्ते भर पहले ही आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा के ब्रेस्ट कैंसर की बात सामने आई। ताहिरा फिर भी आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म 'अंधाधुन' की स्क्रीनिंग के मौके पर पॉजिटिव नजर आईं और पति के साथ पोज भी दिया। हालांकि आयुष्मान पत्नी की इस बीमारी में उनके साथ खड़े हैं।
कृष्णा राजकपूर के अंतिम संस्कार के वक्त रानी और करण की निकल पडी़ हंसी, अब हो रहे ट्रोल
कृष्णा राजकपूर के अंतिम संस्कार का हिस्सा बनीं ये बॉलीवुड हस्तियां, बहू नीतू कपूर ही क्यों रहीं गायब
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk