न्यूयॉर्क (आईएएनएस)। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' मेगा शो में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। यहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा और जलवायु परिवर्तन पर सत्र को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'दुनिया में भारत की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन, एसडीजी और स्वास्थ्य से जुड़ीं समस्या पर आयोजित सत्र में भाग लेंगे और इसी बीच वह कई देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।'
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी भारतीय समुदाय से भी करेंगे मुलाकात
बता दें कि न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद सोमवार (स्थानीय समय रविवार) को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री को रेसीव करने के बाद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका स्वागत है। हम आपका स्वागत करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार यूएनजीए को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस सहित अन्य प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा पीएम मोदी जनरल असेंबली हॉल के बाहर न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे।
International News inextlive from World News Desk