डर्बी, प्रेट्र: भारतीय कप्तान मिताली राज ने रविवार को होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के खिताबी मुकाबले से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा कि मेजबानों को उनकी सुधार कर रही और आत्मविश्वास से भरी टीम से कड़े मुकाबले की उम्मीद करनी चाहिए। इंडिया ने इंग्लैंड को अपने शुरुआती मैच में 35 रन से शिकस्त दी थी और रविवार को इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर मुकाबला खेला जाएगा, जो यह तय करेगा कि लॉड्र्स में विश्व कप की ट्रॉफी कौन उठाएगा।
हमारी टीम तैयार
मिताली ने कहा, 'बतौर टीम हम फाइनल का हिस्सा होने से काफी रोमांचित हैं। हम जानते थे कि यह टूर्नामेंट आसान नहीं होगा, लेकिन जिस तरह से लड़कियों ने, चाहें बल्लेबाज हों या गेंदबाज, हर स्थिति में टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन किया है, उससे लगता है कि यह निश्चित रूप से इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन, यह निर्भर करता है कि उस दिन हम कैसा प्रदर्शन करते हैं। हमें सचमुच अपनी योजना और रणनीति के अनुसार खेलना होगा, क्योंकि इंग्लैंड ने भी पहले मैच में हमसे हारने के बाद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने फाइनल तक काफी अच्छा खेल दिखाया। मेजबान टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हमारी टीम इसके लिए तैयार है।
जब युवराज की बदमाशी पर बोले भज्जी, ‘ओए क्या देख रहा है मेरे फोन में’
अच्छा कर रही हैं खिलाड़ी
यह हरमनप्रीत कौर की 115 गेंदों पर खेली गई नाबाद 171 रनों की सनसनीखेज पारी थी, जिसकी बदौलत भारत ने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 36 रन की जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित इस मैच में निर्धारित 42 ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर सिमट गई थी। मिताली ने इस बड़ी उपलब्धि पर कहा, 'हरमन ने असाधारण पारी खेली। गेंदबाजों ने सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया। झूलन ने भी लय में वापसी की और शिखा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनरों ने काफी अच्छा काम किया। पूरी टीम अब संगठित नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट गंवाने के बाद हमने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतना बड़ी उपलब्धि थी। हमारे पास अब ऐसी खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं। वे हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हर मैच में हमारे लिए एक खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करती है। इंग्लैंड के खिलाफ स्मृति ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। फिर पूनम राउत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार स्कोर बनाया और अब हरमनप्रीत ने अच्छी पारी खेली। जब भी हमें जरूरत होती है तो शीर्ष क्रम रन बना रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी इकाई का प्रदर्शन भी शानदार रहा.’
रोहित, अश्विन को दिए 1-1 करोड़ तो कुंबले को सिर्फ 48 लाख रुपए
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk