कोलेस्ट्रॉल की बीमारी
वाराणसी जिले के बादशाह बाग की रहने वाली डॉक्टर ज्योतिमा के घर इन दिनों बधाई देने वालों की भीड़ हैं। हर कोई ग्रामांचल महिला महाविद्यालय में हिस्ट्री की टीचर ज्योतिमा की तारीफ कर रहा है। डॉक्टर ज्योतिमा एक बेटी, बहू और मां के बाद अब एक नेशनल प्लेयर बन गई हैं। हाल ही में उनका का सेलेक्शन मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप 2017 में चाइना के लिए हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि जिन हालातों में वह नेशनल प्लेयर बनी है वह और ज्यादा चौकाने वाले हैं। कभी हैंडबाल की प्लेयर रही डॉक्टर ज्योतिमा को 2015-16 में कोलेस्ट्रॉल की बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था।
ट्रैक शूट लाकर दिया
कोलेस्ट्रॉल और हार्ट प्रॉब्लम 80 प्रतिशत कम हो चुका था। जिससे बीएचयू में प्राचीन इतिहास के प्रोफेसर उनके पति डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह काफी परेशान हुए। डॉक्टरों का कहना था कि अगर उन्होंने कोलेस्ट्रॉल समय रहते कम न किया तो मुसीबत हो जाएगी। इसके लिए दवाओं के साथ उन्हें काफी दौड़ करना जरूरी था। जिससे बेटे शौर्य की देखभाल और अपनी नौकरी के चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। हालांकि इन सबमें उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया। एक दिन उन्होंने खुद ही ज्योतिमा को ट्रैक शूट लाकर दिया। जिसके बाद ससुराल में शर्म को दरकिनार कर ज्योतिमा मैदान पर दौड़ने लगी।
2000 मीटर में हुआ
करीब छह महीनों में वह खूब तेजी से दौडऩे लगी। इसके बाद कंपटीशन में हिस्सा लेने लगी। जिसके चलते इसी साल 17 फरवरी को हैदराबाद में नेशनल खेलने का मौका मिला। जिसमें थर्ड प्लेस मिला। वह काफी खुश हुई और अब उन्हें इण्डिया टीम में चाइना के लिए सेलेक्ट किया गया है। यहां पर एथलीट चैम्पियनशिप 24 से 28 सितम्बर तक होगी। उनका सेलेक्शन चाइना में स्टीपलचेज 2000 मीटर में हुआ है। इस प्रतियोगिता में जीतने के लिए वह इन दिनों काफी मेहनत कर रही हैं। उनका लक्ष्य देश का नाम रोशन करना है।
बदल गई हमारी दुनिया, अब पहले जैसी नहीं रहीInteresting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk