कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है। खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट आए हैं। ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उनके देश में तरह-तरह के गिफ्ट्स मिल रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा में है पाकिस्तान के जैवलिन प्लेयर अरशद नदीम हैं। दरअसल नदीम के चर्चा में होने का कारण उनका ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना तो है ही। इसके साथ ही नदीम को वापस आने पर जो गिफ्ट्स मिल रहे हैं, उनके कारण ट्रोलर्स उनका और पाकिस्तान का मजाक भी बना रहे हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब अरशद पाकिस्तान पहुंच तो उनके ससुर ने उन्हें भैंस उपहार में दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस गिफ्ट को लेकर खूब मजे लिए। भैंस का मुद्दा अभी थमा भी नहीं था कि एक नया शुरू हो गया है। दरअसल पाकिस्तान के एक बिजनेस मैन ने अरशद को गिफ्ट में आल्टो कार देने का वादा किया है। इतने भारी भरकम खिलाड़ी को इतनी छोटी कार देने की बात सुनकर सोशल मीडिया पर फिर से ट्रोलिंग का दौर शुरु हो गया है।
Update: Pakistani-American businessman Ali Sheikhani has announced a brand new Suzuki Alto car for Arshad Nadeem for winning Gold medal in Paris Olympics. Well deserved 🇵🇰♥️♥️♥️#Paris2024 #Olympics pic.twitter.com/ByTaxWUbnn
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 12, 2024
आल्टो को लेकर लोग ले रहे मजे
पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन अली शेखानी ने अरशद को एक आल्टो कार गिफ्ट में देने का वादा किया है। इस गिफ्ट को लेकर लोग हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं। दरअसल लोगों को लगता है कि 27 साल के अरशद का वजन 95 किलो है और लंबाई भी करीब 1.9 मीटर है, तो इस हिसाब से तो नदीम आल्टो में फिट भी नहीं होंगे। प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही इस पोस्ट के बाद से ट्रोलर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि देश को गौरवांवित करने वाले एथलीट को इतनी छोटी गाड़ी देकर आप उसका अपमान कर रहे हैं।
आल्टो की तो कैब भी बुक नहीं करते..
गिफ्ट में ऑल्टो कार देने को लेकर एक यूजर ने लिखा, भारत में तो लोग आल्टो की कैब भी बुक नहीं करते और ये तोहफे में दे रहे हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, अरशद को आल्टो देना, ऊंट के मुंह में जीरा देने जैसा है।
अरशद नदीम ने जैवलिन में जीता है गोल्ड
याद दिला दें कि पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। मेडल जीतने के बाद से ही अरशद काफी चर्चा में रहे हैं। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी ने ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धा में गोल्ड मेडल जीता हो। ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन और अपनी जिंदगी को लेकर नदीम काफी लाइमलाइट आ गए हैं।
International News inextlive from World News Desk