ट्विटर पर है ट्रेंडिंग शाह का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद पाकिस्तान में पटाखे चलने के पार्टी प्रमुख अमित शाह का विवादित बयान अब लोगों को फिर याद आ गया है और राजनीतिक गलियारों के साथ सोशल मीडिया पर यह टॉप ट्रेंडिंग कमेंट बन चुका है। सभी जगह ये बयान मजाक और उपहास का मुद्दा बना हुआ है। दरसल अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अगर गलती से भाजपा हार गई तो पटाखे पाकिस्तान में चलेंगे।

अलग अलग तरह के लोगों ने किये हैं ट्वीट
ट्विटर पर हर ओर से इस बारे में हृयूमरस ट्वीटस आ रहे हैं जैसे एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तान आज रात काफी प्रदूषित होने वाला है। वहीं पाकिस्तान में एक महिला ने ट्वीट किया कि उसे भाजपा की हार के लिए उसे पटाखे चलाने जाना है। पाक सीनेटर शेरी रहमान ने एक भी इस बारे में ट्वीट किया और कहा कि पटाखे? पाकिस्तान तब ध्यान देता जब यह क्रिकेट के बारे में होता। अन्यथा बिहार में भाजपा के लिए हार या जीत किसी अन्य की तुलना में भारत के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।


पाकिस्तान को केंद्र बाना कर होती रही है बयानबाजी
बीते काफी टाइम से भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान को बीच में रख कर कई विवादित बयान दिए हैं। जैसे अनेक नेताओं ने अलग अलग तरह से कहा कि जो लोग सरकार की नीतियों या सत्ता पर काबिज पार्टी भाजपा के खिलाफ हैं, उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। यही वजह है लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान के बारे में नहीं मालूम लेकिन भारत में काफी पटाखे चलने की आवाज सुनी जा सकती है। एक ट्वीट था कि अब उम्मीद है कि इस साल नासा की सालाना दीवाली तस्वीर में भारत की अपेक्षा पाकिस्तान में ज्यादा रोशनी दिखेगी क्योंकि भाजपा नहीं जीत सकी। वहीं पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी इस बारे में कमेंट करते हुए कहा है कि बिहार के चुनाव प्रचार में यह कहना कि महागठबंधन की जीत पर पाकिस्तान में पटाखे चलेंगे भाजपा के निरंकुश और मनमाने रवैए की झलक दिखाता है।

 

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk