काबुल (एएनआई)। अफगानिस्तान में हेरात कंधार राजमार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क किनारे एक बम ब्लास्ट हो गया। इस आतंकी हमले में तकरीबन 34 लोगों के मारे जाने की खबर है। ब्लास्ट में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद पूरा इलाका सुरक्षाबलों के घेरे में है। एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं। शुरुआती दौर में आतंकी हमले को अंजाम देने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एक सप्ताह में दो बड़े हमले
तीन दिन पहले ही कंधार प्रांत के एक व्यस्त बाजार में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें तीन बच्चों और अन्य 23 लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान में पिछले एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा बड़ा धमाका है। बृहस्पतिवार को काबुल में तीन धमाके हुए जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें पांच महिलाएं और एक बच्चे की मौत की सूचना थी। गजनी में फिदाईन हमले के ठीक एक दिन बाद रविवार एक और हमले की सूचना है। हमलावर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी में धमाका कर दिया था। यह धमाका अफगान सेना के अड्डे के करीब हुआ था।
International News inextlive from World News Desk