ऐसी है जानकारी
घटना को लेकर बताया गया है कि सबसे पहले ISIS ने अफगान की नागरिक सेना के चार सदस्यों की गला काटकर हत्या की। उसके बदले में नागरिक सेना के सैनिकों ने भी ISIS के साथ जैसे को तैसा वाला व्यवहार किया। इस घटना को अफगानिस्तान में नांगरहार की पूर्वी सीमा प्रांत पर अंजाम दिया गया।

अधिकारियों ने दी जानकारी
नांगरहार प्रांत के दक्षिण में अचिन जिले के गवर्नर गालिब मुजाहिब ने बताया कि शनिवार को छिड़ी जंग में दोनों तरफ के कुल आठ लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। उन्होंने बताया कि मिलिट्री ग्रुप के उन चार लोगों को मौत के घाट उतारा गया है, जिनको इस नागरिक सेना के प्रमुख विधायक जाहिर कादरी के ग्रुप में कंट्रोल किया जा रहा था।

सिर के बदले सिर : अफगान की नागरिक सेना ने isis के चार लड़ाकुओं का काटा सिर

ऐसे हुई घटना
बदले में सेना ने ISIS के पांच गनमैन में से चार को गरिफ्तार किया और उनके भी सिर काट दिए। उसके बाद उनके सिरों को अचिन से गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे पत्थरों के ऊपर सजाकर रख दिया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पावरफुल लोगों के लिए इस नागरिक सेना को नियंत्रित करना असामान्य नहीं है, हालांकि केंद्र सरकार और यूनाइटेड नेशंस सरीखे अंतरराष्ट्रीय संगठन तेजी के साथ उभरते ऐसे सैन्य समूहों को लेकर चिंता जता चुके हैं।

सिर के बदले सिर : अफगान की नागरिक सेना ने isis के चार लड़ाकुओं का काटा सिर

ये है अचिन
यहां सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि ये सैन्य समूह सरकारी सुरक्षा सेना का हिस्सा नहीं है। अफगान अधिकारियों ने बताया कि अचिन यहां के चार ऐसे जिलों में से है, जिन्हें हाल ही में ISIS ने जबरन अपने नियंत्रण में ले लिया है।

सिर के बदले सिर : अफगान की नागरिक सेना ने isis के चार लड़ाकुओं का काटा सिर
Courtesy By Mail Online

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk