नई दिल्ली (एएनआई)। एडल्ट फिल्म स्टार जॉनी सिन्स ने भारत में पाकिस्तान के पूर्व हाई कमिश्नर अब्दुल बासित का मजाक उड़ाया है। अपने नए ट्विटर फॉलोवर्स के लिए उनका शुक्रिया जताते हुए सिन्स ने ट्वीट किया है कि उनकी नजर ठीक है। गौरतलब है कि बासित ने सिन्स की एक तस्वीर उन्हें पैलेट गन की शिकार कश्मीरी बताकर ट्वीट की थी।
ठीक है विजन
अपनी ट्वीट में सिन्स ने पाकिस्तान के पूर्व हाई कमिश्नर पर तंज कसते हुए उन्हें और अधिक फेमस बनाने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही बासित का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि उनका 'विजन' ठीक है। सिंस ने ट्वीट किया, 'सभी नए ट्विटर फॉलोअर्स के लिए @ abasitpak1 के शाउट आउट! धन्यवाद लेकिन मेरी नजर ठीक है।'
यूजर्स ने चुटकुले तक बना डाले
भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रह चुके बासित को एडल्ट फिल्म स्टार की एक तस्वीर रिट्वीट करने और उसे पैलेट गन की शिकार कश्मीरी बताने के लिए जमकर ट्रोल होना पड़ा। पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने बासित के पोस्ट को रिट्वीट करने के स्क्रीनशॉट ट्वीट कर इस ओर ध्यान दिलाया था। इसके बाद तो बासित पर ट्वीटर यूजर्स ने चुटकुले तक बना डाले और उन्हें जमकर ट्रोल किया। सिन्स की एक तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा था, 'अनंतनाग से यूसुफ ,,, जिसकी नजर पैलेट के चलते चली गई ... pls अपनी आवाज उठाएं।'
फेक न्यूज की आ गई है बाढ़
हालांकि, बाद में बासित ने ट्वीट को अपनी टाइमलाइन से हटा दिया। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानियों ने इस तरह की नासमझी की है। जब से भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के अपने निर्णय की घोषणा की है, पाकिस्तानियों की तरफ से फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है।
भारत के सामने पाक ने टेके घुटने, अब पीएम इमरान बोले, पहले नहीं करेंगे परमाणु हमला
फिलिस्तीनी लड़की की फोटो दिखाने पर होना पड़ा शर्मिंदा
पाकिस्तान के कई वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स, जिनमें राजनेता और पत्रकार शामिल है, ऐसे पुराने वीडियो और तस्वीरें कश्मीर का होने का दावा कर शेयर कर रहे हैं जिनसे छेड़छाड़ की गई, गलत और पुरानी हैं। 2017 में इस्लामाबाद को तब भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब संयुक्त राष्ट्र में देश की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर में 'भारतीय क्रूरता' का प्रमाण होने का दावा करते हुए एक फिलिस्तीनी लड़की की फोटो दिखाई।
International News inextlive from World News Desk