बेटी थी थी चाहत
अदनान ने अपनी ये ख़ुशी ट्वीटर पर शेयर की। अदनान ने लिखा, रोया और मुझे परी जैसी बेबी गर्ल मिली है। हमने उसका नाम मदीना सामी ख़ान रखा है। बेटी के लिए दुआएं। बहुत ख़ुश हूं। डैडीज़ लिटिल गर्ल। अदनान के इस ट्वीट से उनकी ख़ुशी का आलम समझा जा सकता है। पाकिस्तानी अदनान ने सालभर पहले ही भारतीय नागरिकता हासिल की है। एक स्टेटमेंट में अदनान ने कहा, "रोया और मैं, हम दोनों को हमेशा एक बेटी की चाहत थी और वो पहले ही मेरी लकी चार्म है। उसके ज़रिए अपने संगीत के लिए मुझे नई प्रेरणा मिलेगी। मेरी क़ायनात का वो केंद्र रहेगी।"


तीन शादी की हैं अदनान ने
अदनान ने बताया कि दोनों मां-बेटी स्वस्थ हैं। अफ़ग़ानी मूल की रोया जर्मन हैं और अदनान की तीसरी बीवी हैं। 2010 में दोनों ने शादी की थी। अदनान की पहली बीवी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ज़ेबा बख़्तियार हैं, जिन्होंने आरके बैनर की फ़िल्म 'हिना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ज़ेबा से अदनान का एक बेटा अज़ान सामी ख़ान है। दोनों का तीन साल में ही तलाक़ हो गया था। अदनान की दूसरी बीवी का नाम सबा है, जिनसे शादी के सालभर के भीतर ही उनका तलाक़ हो गया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk