अब ऑफटाइम सुधारेगा आपको
एक जर्मन साइकोलॉजिस्ट एलेक्जेंडर स्टीनहार्ट ने ऐसा एप बनाया है, जो आपकी फोन एडिक्शन वाली बीमारी को दूर करेगा. इस एप का नाम OFFTIME रखा गया है. एलेक्जेंडर ने यह एप हम्बोल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन और डिजाइनर माइकल के सहयोग से तैयार किया है. एलेक्जेंडर का मानना है कि इस OFFTIME एप की मदद से हम कई लोगों की मदद कर सकते हैं.

रिसर्च में आये रोचक आंकडे

इस रिचर्स के तहत हम्बोल्ड यूनिवर्सिटी ने एक रिचर्स की, जिसमें कुछ लोगों को स्मार्टफोन यूजर्स को शामिल किया गया. जब इन लोगों से अपने स्मार्टफोन यूज करने के लिये कहा गया तो आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 63 बार लोगों ने अपने फोन को अनलॉक किया. इसके बाद जब यूजर्स ने OFFTIME एप को यूज किया, तो इनकी अनलॉकिंग पैटर्न के नंबर्स में काफी गिरावट आई. इन्होंने एक दिन में सिर्फ 2 घंटे तक अपने स्मार्टफोन का यूज किया.  

कैसे करेगा काम

इस एप को इस तरह डिजाइन किया गया है जिसमें यूजर्स अपने फोन को अनप्लग (ऑफ) कर सकते हैं और कोई भी अर्जेंट मैटर मिस नहीं होगा. इसके अलावा इस OFFTIME एप में यूजर्स अपने जरूरी कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट कर सकते हैं, जो फोन के अनप्लग टाइम में भी आपको कॉन्टैक्ट कर सकेंगे. दरअसल इस एप के जरिये लिस्टेड कॉन्टैक्ट्स के अलावा बाकी सबके लिये मैसेज, कॉल और ईमेल एप बंद कर दिये जाते हैं. गौरतलब है कि यह OFFTIME एप अभी सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिये ही उपलब्ध है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk