ब्रिटेन के कंजर्वेटिव सांसद एडन बर्ले को संसदीय सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया है और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उनके ‘गलत एवं बेवकूफी भरे ’ व्यवहार की जांच के आदेश दिए हैं.
बर्ले का द मेल में एक चित्र छपा था जिसमें वे फ्रांस में एक पार्टी में नाजी एसएस अधिकारी की वर्दी में दिखाई दिए.
पिछले हफ्ते द मेल के रविवार के अंक में लेख के बाद 32 वर्षीय बर्ले ने टिव्ट कर घटना के लिए ‘गहरा खेद ’ जताया था और माफी मांगी थी. लेकिन उनकी पार्टी ने उन्हें परिवहन मंत्री जस्टिन ग्रीनिंग के संसदीय सचिव पद से हटा दिया और मामले की पूरी जांच के आदेश दिए.
बीबीसी ने कन्जर्वेटिव पार्टी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा ‘‘एडन बर्ले ने इस तरह का व्यवहार किया जो गलत और बेवकूफाना है. ’’
International News inextlive from World News Desk