कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म फिल्म "द केरल स्टोरी" को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है। ट्रेलर लांच के बाद से ही चारों तरफ इस फिल्म की चर्चा के साथ ही एक सनसनी सी फैल गई थी। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर चुकी थी वहीं कुछ जगह इसे बैन करने की मांग भी हुई। हालांकि, अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, वहीं इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ये साफ समझ आ रहा है कि इसकी कहानी लोगों के दिलों को छूने में पूरी तरह से कामयाब रही।
View this post on Instagram
क्या रहा चौथे दिन का कलेक्शन
शुक्रवार 5 मई को रिलीज इस फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की। इसके बाद पहले वीकेंड पर फिल्म ने शनिवार को 11.22 करोड़ और रविवार को 16.40 करोड़ अपने नाम किए। अब बात करें सोमवार की तो इस दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया या यूं कहे कि ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन किया। सोमवार 8 अप्रैल को फिल्म 10.07 करोड़ कमाने में कामयाब रही। ओवरआल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने देशभर से 45.72 करोड़ का कलेक्शन किया जो 50 करोड़ छूने के काफी करीब है।
#TheKeralaStory passes the crucial &Monday Test&य with DISTINCTION MARKS… Day 4 [Mon; working day] HIGHER than Day 1 [Fri; holiday]… Will cross ₹ 50 cr today [Tue]… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16.40 cr [revised], Mon 10.07 cr. Total: ₹ 45.72 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/x3MQUpv9zD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2023
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में केरल का वो मंजर दिखाया गया जहां 32000 लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लामिक-लव जिहाद का शिकार बनाया गया। यही नही इसके बाद एक मिशन के तहत उन्हें आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया गया। इस फिल्म के जरिए ऑडियंस को उन कॉलेज में पढ़ने वाली मासूम लड़कियों का दर्द महसूस करने का मौका मिला जिनका ब्रेन वाश करके उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया। फिल्म रिलीज के बाद भी देश के कई हिस्सों में इसे लेकर विवाद चल रहे हैं। वहीं कई शहरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग तक बंद कर दिया गया है।
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk