कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 8 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इवेंट ऑर्गनाइज किया गया। जहां पर कई बड़े सेलिब्रिटीज के बीच यामी के पिता को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये मुकेश गौतम के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नेशनल अवॉर्ड दिया गया। अपने पापा को मिले इस सम्मान को लेकर यामी बेहद खुश हैं। यामी ने अपने पापा के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
पिता को लेकर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
यामी के पिता मुकेश गौतम को &बागी दी धी&य के लिए 70वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट पंजाबी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस खास मौके पर यामी इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं। लेकिन उन्होंने अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया है। यामी ने पोस्ट करते हुए लिखा, &ये बहुत ही इमोशनल मोमेंट है। मेरे पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म &बागी दी धी&य के लिए डायरेक्टर के रूप में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.&य इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा, &मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मुझे अपने पिता पर बहुत गर्व है। यहां तक पहुंचने के लिए मेरे पिता की जर्नी काफी संघर्ष भरी रही है। मैंने उन्हें संघर्ष करते देखा है, लेकिन इसके बाद भी काम को लेकर उनका पैशन कम नहीं हुआ। पापा, परिवारवालों को आप पर गर्व है।&य
यामी की एक्टिंग है जबरदस्त
यामी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का सफर तय किया। यामी को आर्टिकल 370 और काबिल जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है। यामी ने फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की है और इसी साल 10 मई को वो एक बेटे की मां बनी हैं। इस टाइम एक्ट्रेस अपना मदरहुड एंज्वॉय कर रही हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk