कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों कानूनी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। जिसके चलते तमन्ना से गुवाहाटी में ईडी ने पूछताछ की। ईडी इन दिनों एचपीजेड टोकन मोबाइल ऐप को लेकर जांच कर रही है। जिसके चलते मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने एक्ट्रेस से गुवाहाटी में 8 घंटे पूछताछ की। दरअसल एचपीजेड टोकन एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिससे एक्ट्रेस के लिंक होने की आशंका के चलते ईडी जांच कर रही है। एचपीजेड पर क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के जरिए रिटर्न का प्रॉमिस करके इन्वेस्टर्स को धोखा देने का आरोप है।

क्या है तमन्ना से कनेक्शन?
एचपीजेड का ये मामला बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी से रिलेटेड है। जिसके चलते ईडी ने मार्च 2024 में एक आरोप पत्र जारी करके साइबर क्राइम ऑपरेशन को लेकर 299 अथॉरिटीज पर मनी लांड्रिंग को लेकर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के तहत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को भी इस ऐप के एडवरटाइजमेंट के लिए काफी पैसे दिए गए थे। इसी को लेकर तमन्ना से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सवालात किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक ईडी ने एक्ट्रेस के ऊपर किसी तरह के लीगल एलीगेशन नहीं लगाए हैं।

तमन्ना ने किए मां के दर्शन
ईडी की पूछताछ के बाद एक्ट्रेस गुवाहाटी में नीलांचल पहाड़ियों के ऊपर स्थित मां कामाख्या के दरबार पहुंची और मां की पूजा-अर्चना की। तमन्ना के साथ में उनकी मां ने भी देवी के दर्शन किए और प्रार्थना की। मंदिर जाते टाइम एक्ट्रेस ने अपना चेहरा ढक रखा था। बात अगर तमन्ना के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म स्त्री2 में नजर आईं थीं। जिसमें उन्होंने शमा का कैरेक्टर प्ले किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk