मुंबई(ब्यूरो)। काजोल ने रविवार को अपना जन्मदिन अलग तरीके से मनाया। इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' का ट्रेलर लांच हुआ। प्रदीप सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस मौके पर काजोल ने मीडिया के साथ सवाल-जवाब किए। काजोल की पहचान महिला प्रधान फिल्मों को लेकर रही है, लेकिन काजोल सफलता के लिए इससे इत्तेफाक नहीं रखतीं।
फिल्म में मनोरंजन जरूरी
काजोल का मानना है कि किसी फिल्म की कहानी का महिला प्रधान होना बहुत जरूरी नहीं है। बकौल काजोल, जरूरी है कि कहानी दर्शकों का मनोरंजन करे और इससे पहले निर्देशक से लेकर कलाकारों तक को विश्वास हो कि वे एक अच्छी फिल्म बना रहे हैं। महिला प्रधान फिल्मों को लेकर काजोल का कहना है कि इसे फोबिया नहीं बनाया जाना चाहिए कि सफल एक्ट्रेस बनने के लिए महिला प्रधान किरदार करना जरूरी होता है। काजोल इस धारणा में बिल्कुल विश्वास नहीं रखतीं।
'हेलीकाप्टर ईला' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
वैसे काजोल की फिल्मी सफलता की बात करें, तो यह जल्द याद नहीं आता कि उनकी पिछली कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही होगी और ऐसा कब हुआ होगा। फ्लॉप की बात करें, तो पिछले साल की धनुष के साथ उनकी तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' को हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया था और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
ये भी पढ़ें: अभिनेता बनने के बाद नवाजुद्दीन करना चाहते हैं ये काम, जान कर चौंक जाएंगे आप
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk