स्काई ड्राइविंग भी करती:
बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं पाइलट, फिटनेस ट्रेनर भी मानी जाती हैं। इसके अलावा वह गुल पनाग बुलट और एसयूवी चलाती हैं। इतना ही नहीं वह स्काई ड्राइविंग भी करती हैं।
पहली भारतीय महिला बनी:
गुल पनाग फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ 2014 में वह राजनीति की दुनिया में भी उतर चुकी हैं। बाइक ड्राइविंग की शौकीन गुल पनाग हाल ही में फॉर्मूला रेसिंग कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
ट्वीटर एकाउंट पर भी शेयर:
गुल पनाग अक्सर ही अपने इन अनोखे शौकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपनी इस बड़ी उपलब्धि की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट और ट्वीटर एकाउंट पर भी शेयर की हैं।
फॉर्मूला रेसिंग का शौक रहा:
बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग को हमेशा से ही फॉर्मूला रेसिंग का शौक रहा है। इसी वजह से उन्होंने महिंद्रा रेसिंग जॉइन की थी। उन्हें इसमें सफलता भी मिली हैं। जिसकी वजह से आज वह हर तरफ चर्चा में है।
बार्सिलोना में कार ड्राइव की:
गुल पनाग बाहुबली ने हाल ही में बार्सिलोना में कार ड्राइव की है। उन्होंने रेसिंग ट्रैक पर M4Electro Mahindra रेसिंग फॉमूर्ला ई-कार को ड्राइव किया। इस दौरान फेलिक्स रोजेनक्विस्ट ड्राइविंग में उनके गाइडर रहे।
फेलिक्स रोजेनक्विस्ट के साथ:
फेलिक्स रोजेनक्विस्ट फार्मूला वन ट्रैक रेसिंग के मास्टर है। वह यूरोपियन एफ3 चैंपियन, 2x Macau Grand Prix और F3 Masters के विजेता रह चुके हैं।
महिंद्रा की ई2ओ की मालकिन:
गुल पनाग को कारों का बेहद शौक है। कम ही लोगों को पता होगा कि गुल पनाग महिंद्रा की ई2ओ की मालकिन भी हैं। जिसकी एक्सशोरूम दिल्ली में कीमत 7.40लाख से 11.21 लाख रुपये है।
कमर्शियल पायलट का लाइसेंस:
गुल पनाग खुद भी फिट रहती हैं और दूसरों को भी फिट रहने की सलाह देती हैं। जिसकी वजह से लोग उन्हें फिटनेस ट्रेनर की कैटेगरी में गिनते हैं। हवा में उड़ने की शौकीन गुल पनाग को बीते साल नवंबर में कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी मिल चुका है।
शुरुआत बतौर मॉडल की:
गुल पनाग ने शुरुआत बतौर मॉडल से की थी। इसके बाद उन्होंने मिस फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया।
ये हिंदी फिल्में शामिल:
गुल पनाग ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में धूप, मनोरमा, सिक्स फीट अंडर, हैलो और स्ट्रैट, टर्निंग 30, अब तक छप्पन जैसी फिल्में शामिल हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk