बेटी की फोटो छापी
हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटा हुआ है। उन्होंने अपने बेटे का नाम 'तैमूर' रखा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इस नाम पर मजाक कर रहे हैं। लोग इस नाम पर काफी बवाल मचाए हुए हैं। इस बीच ऋषि कपूर ने 'तैमूर' की तुलना 'इंडिया' से कर दी है। उनका कहना है कि नाम रखने का अधिकार माता पिता होता है। अब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स की बेटी को ही देख लीजिए। उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीटर पर जॉन्टी रोड्स को थैंक्यू भी कहा है। सबसे खास बात तो यह है कि एक मैग्जीन ने अपने कवरपेज पर जॉन्टी, उनकी पत्नी और बेटी की फोटो छापी थी। जिसे शेयर करते हुए ऋषि कपूर का कहना था कि आपने सही किया है। ऐसे में अब कुछ लोग ऋषि कपूर के इस बयान पर और ज्यादा बवाल मचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ओ तेरी! यहां कब्रों के बीच रहते हैं लोग
पैरेंट्स को अधिकार
हालांकि इसके पहले भी ऋषि कपूर 'तैमूर' नाम पर मचे बवाल पर यह कह चुके हैं लोग अपने काम से काम रखें। बच्चे का नाम रखने का अधिकार पैरेंट्स के पास होता है। उन्हें जो सही लगा होगा उन्होंने वह नाम रखा है। जिससे लोग इस मामले पर ज्यादा बवाल न करें। बतादें कि क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने अपनी बेटी का ये नाम रखने के पीछे का कारण भी बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने इंडिया में ह्यूमन वेल्यूज सीखीं। योगा के साथ डिफरेंट रिलिजन डायवर्सिटी भी उन्हें देखने को मिली है। जिससे वह काफी प्रभावित भी हुए हैं। इसी वजह से अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है। जिससे उसमें भी वह चीजें भी दिखें। इससे उन्हें बड़ी खुशी मिलेगी।
मंदिर में दिया दान और सजा से मिल गई छुट्टी
यह भी पढ़ें : भगवान राम को चांदी का मुकुट दान में देता है ये भिखारी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk