हैदराबाद (एएनआई)। एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने बुधवार को ऑनलाइन ट्रोलर्स के खिलाफ एफआईआर कम्प्लेन रजिस्टर कराई है। एक्ट्रेस ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और उनके साथ दुष्कर्म करने की धमकी तक दी गई। इसके अलावा मार डालने की भी धमकी दी गई। मीरा ने नैशनल कमीशन फाॅर वुमन की मदद से साइबर कम्प्लेंट की है उन ट्रोलर्स के खिलाफ शिकायत की है। ये कमीशन मामले को तेलंगाना पुलिस तक लेकर गया जहां साइबर सेल के साथ एफआईआर दर्ज हुई।

सवाल- जवाब सेशन के बीच मिलने लगी दुष्कर्म की धमकियां

एक्ट्रेस ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सवाल- जवाब का सेशन रखा था। उसके बाद सोशल मीडिया पर कथित रूप से उसने साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार किया गया और उत्पीड़न की धमकी दी गई। चोपड़ा से किसी फैन ने उनके फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया महेश बाबू। उसके बाद उनसे एनटीआर को लेकर उनका व्यू पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उन्हें नहीं जानती और उनकी फैन भी नहीं हूं। उनका ये रिस्पाॅन्स कुछ ट्रोलर्स को बुरा लगा।

माता- पिता और परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कही

इसके बाद उनके लिए सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों की बारिश हो गई। उन्हें मार डालने और दुषकर्म करने जैसी धमकियां देने लगे लोग। उनके चरित्र को भी वहां पर गलत ठहराया गया। उनके परिवार और माता- पिता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। हैदराबाद पुलिस साइबर सेल इंस्पेक्टर मोहन राव ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'एक एफआईआर सेक्शन 67 आईटीए एक्टर 2008, 506 आईपीसी और 509 आईपीसी के तहद लिखी गई है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk