रईस परिवार में जन्मीं मंजीता

मंजीता वंजारा ने अभी चार दिन पहले ही अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है। जिसको लेकर हर कोई बात कर रहा है। यह पोस्ट उन लोगों को एक नई दिशा दिखाती है जो खुद तो रईसी में पले-बढ़े हैं लेकिन उन्हें गरीबों का दर्द नहीं दिखता। मंजीता भी पहले ऐसे ही लोगों में शामिल थीं। मंजीता लिखती हैं, 'मैं एक ऐसे परिवार में जन्मीं और पली-बढ़ी, जहां हर कोई सिविल सर्विस से जुडा था। मेरे परिवार में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी थे लेकिन मुझे कभी भी नहीं लगा कि मैं भी एक दिन इनके जैसे बनूं। स्कूली शिक्षा के बाद मैंने निरमा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कंप्लीट किया, लेकिन मुझे फैशन जगत में भी इंट्रेस्ट था। ऐसे में एनआईएफटी से मैंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया और शहर के एक बड़े फैशन ब्रांड के साथ जुड़ गईं।

तो इस वजह से यह क्‍लासिकल डांसर जो इंजीनियर भी है बन गई पुलिस वाली

पैरेंट्स ने सिखाया जिंदगी का नया पाठ

इस बीच मंजीता को ख्याल आया कि उन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर लेना चाहिए। मंजीता आगे लिखती हैं कि, ' मैंने एजुकेशन सब्जेक्ट से पीजी किया और गोल्ड मेडलिस्ट भी रही। हालांकि मेरा परिवार काफी संपन्न था इसके बावजूद पैरेंट्स ने मुझे जिंदगी जीने का असली मतलब बताया। वे चाहते थे कि मैं निचले तबकों और गरीबों की परेशानियों को समझूं, यही वजह है कि मुझे कभी कार खरीदकर नहीं दी गई। मैं हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती थी। इस दौरान मुझे समझ आया कि समाज हमें बहुत कुछ देता है, बदले में हम इसके लिए कुछ नहीं करते। बस इसी जिद को पूरा करने के लिए मंजीता ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरु कर दी। मंजीता लिखती हैं, ' कि मैंने इस एग्जॉम को पास करने के लिए काफी मेहनत की थी और फाइनली 2013 में उन्होंने परीक्षा पास करके पुलिस की नौकरी ज्वॉइन कर ली।

तो इस वजह से यह क्‍लासिकल डांसर जो इंजीनियर भी है बन गई पुलिस वाली

करोड़ो कमाने से अच्छी है एक छोटी सी खुशी

मंजीता ने यह पोस्ट सिर्फ इसलिए लिखी ताकि, हर इंसान समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और उसका निर्वाह करे। मंजीता ने लिखा कि, 'वह एक बेहतरीन क्लॉसिकल डांसर भी हैं। उन्होंने भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य भी सीखा है। लेकिन उनके लिए देश और समाज पहले है। पुलिस में नौकरी करने के बाद उन्हें वो सकूनू मिलता है जो शायद एक मल्टीनेशनज कंपनी में काम करके नहीं आता। मंजीता के कई दोस्त हैं जो इस समय करोड़ों के पैकेज में नौकरी कर एक बेहतरीन जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन इस महिला पुलिस अधिकारी के लिए लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा अचीवमेंट है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk